ब्रेकिंग
स्वच्छता अभियान में आलमाइटी इंटर कालेज के छात्रों ने ली शपथनवरात्रि व दशहरा पर्व के मद्देनजर लेहरा मां दुर्गा मंदिर परिसर में हुई बैठक।नपं बृजमनगंज में गृह कर और जल कर का मुद्दा पहुंचा प्रमुख सचिव के कार्यालय।खेत मे पानी चलाने को लेकर हुई मारपीट में पुलिस नौ के विरुद्ध मुकदमा दर्जमारपीट के मामले में पुलिस ने तीन के विरुद्ध किया मुकदमा दर्जसमीक्षा बैठक में जिलाधिकारी की सख्त चेतावनी: कार्यों में सुधार नहीं होने पर होगी कठोर कार्रवाईस्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित हुआ प्रश्नोत्तरी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता।विधायक ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहदुरी का औचक निरीक्षणविद्युत शिविर में दर्जनों मामलों का हुआ निस्तारण।सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से युवती पर किया हमलापीजी कॉलेज की छात्रा नीतू व छात्र संदीप को मिलेगा गोल्ड मेडलस्वच्छ्ता ही सेवा है कार्यक्रम का अयोजन सम्पनथानाध्यक्ष ने प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को अपराधिक मामलों के निस्तारण की दी जानकारी।सिटिजन फोरम की पहल हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजितनेपाल स्थित भैरहवा के एक होटल में महराजगंज की युवती से दुष्कर्म

Ndtv24 Newsघुघलीठूठीबारीनिचलौलनौतनवापनियरापरतावलपीलीभीतप्रयागराजफरेंदाबड़हलगंजबृजमनगंजमहराजगंजमहाराजगंजसिसवा बजार

आवास आवंटन की जटिलता दूर करने के निमित्त मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आवास आवंटन की जटिलता दूर करने के निमित्त मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मुख्य विकास अधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि ग्रामीण आवास का मानक शहरी आवास के मानक के अपेक्षा अत्यंत कठोर है

महराजगंज,  आज जिला मुख्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय को नवीन शासनादेश से आवास आवंटन में होने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में तीन बिन्दुओ पर जिलाध्यक्ष अनिल कुमार जोशी के नेतृत्व में पत्र सौंपा गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि ग्रामीण आवास का मानक शहरी आवास के मानक के अपेक्षा अत्यंत कठोर है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय से निम्नवत तीन विन्दुओ पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के मानक को निम्नवत तीन विन्दुओ पर लचीला बनाये जाने हेतु आग्रह किया गया, जिससे हर गरीब को पक्का छत नसीब हो सके।

1- शासनादेश के अनुसार टीन सेड व 6 फीट से ऊंची दीवार वाले परिवार अपात्र माने गए हैं, जबकि आज के समय में घांस फुस्स न होने के कारण व धन अभाव के कारण टीन सेड डाल कर किसी तरह से गरीब अपना घर बना परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
2 – बडे परिवार जिसमें किसी तरह एक या दो कमरे बने है तथा तीन चार बहूं- बेटे अपने बच्चों के साथ अलग-अलग रहते हैं।
3 – ऐसे पुराने पक्के मकान वाले परिवार जिनका घर जर्जर हो चुका है या बरसात में टपकता है। इस अवसर पर जिला संरक्षक वीरेंद्र सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष चतुर्भुजा सिंह,पनियरा ब्लाक अध्यक्ष सतीश सिंह,सदर ब्लाक अध्यक्ष रमेश सिंह, निचलौल ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश यादव , महामंत्री नीरज पटेल , बैजनाथ गुप्ता, धर्मेंद्र कुशवाहा, कमलेश गौड़ आदि तमाम प्रधानगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!