सिटिजन फोरम की पहल हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
हिंदी राष्ट्रीय एकता की भावना हैः डा. राकेश राय स्नेहा प्रथम निखिल द्वितीय और अमेरिका साहनी को तृतीय स्थान
महाराजगंज l हिंदी दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम की ओर आर के सनशाइन एकेडमी आजाद नगर महाराजगंज में ” हिन्दी की पाठशाला” का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने छात्राओं को हिंदी और हिंदी के अनेक वर्तनियो के संदर्भ में विशेष रूप से जानकारी दी गईं l
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राकेश राय कौशिक ने कहा कि 14 सितंबंर को सम्पूर्ण देश में ‘हिंदी दिवस’ मनाया जाता है। उस दिन हम हिंदी के राष्ट्रीय रुप पर विचार करें, हिंदी का प्रचार मात्र एक भाषा का प्रचार नहीं है। वह एक भावना का प्रचार है, ‘राष्ट्र भाषा’ दो शब्दों के योग से बना है – राष्ट्र और भाषा, उसमें राष्ट्र शब्द प्रधान है। राष्ट्र की भावना का अर्थ है राष्ट्रीय एकता की भावना। इसी को प्राप्त करने के लिए भाषा को माध्यम बनाया गया है और वह भाषा है, सर्व मान्य ‘हिंदी’। हिंदी प्रचार की समस्याओं पर विचार विनिमय होता है हिंदी का प्रचार और कैसे व्यापक बने, मार्ग खोजे जाते है। राष्ट्रीय भावना से प्रेरित होकर सिटीजन फोरम की ओर से हिंदी की पाठशाला का अयोजन किया जा रहा हैं l छात्रों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी पशुपति नाथ तिवारी व एयरफोर्स के रिटायर वारेंट ऑफिसर रामप्रकाश गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय एकता की दृष्टि से हिंदी की आज उसकी बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी के ज्ञान के साथ हिंदी की महती आवश्यकता है l संस्था से जुड़े डा सुधाकर राय व सभासद सदरे आलम ने कहा कि हिंदी एक ऐसी भाषा है जिससे हम भावना के साथ जुड़े हुए इसको राजभाषा का दर्जा प्राप्त है और बहुत सारे भेद अंग्रेजी के साथ अब नहीं रह गए इसलिए हिंदी को हिंदी दिवस पर ही नहीं बल्कि आम कार्यक्रमों के साथ जोड़ा जाना चाहिए l प्रधानाचार्य सुजीत कुमार ने हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम के अवसर पर सिटीजन फोरम की ओर से इस तरह के आयोजन के लिए धन्यबाद दिया l समारोह का संचालन मीडिया प्रभारी डॉक्टर शांतिशरण मिश्र ने किया तथा उन्होंने हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम के प्रारंभ में विषय प्रवर्तन किया l संगोष्ठी में कठिन शब्द लिखो एक प्रतियोगिता भी कराई गई इस प्रतियोगिता में विजेता स्नेहा प्रजापति प्रथम निखिल भारती द्वितीय तथा अमेरिका साहनी को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l जबकि संतावना पुरस्कार के रूप में अमन जयसवाल, विशाल चौहान, चांदनी, निखिल कुमार विवेक वर्मा, आयुषी त्रिपाठी, दिव्यांश राठौर,पलक मिश्रा, शिफा सिद्दीकी, अर्पित गोयल, तथा प्रियंका यादव को मेडल देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर विद्यालय के हिंदी के अध्यापक क उपाध्याय सहित समस्त शिक्षक व अनेक प्रतिभागी छात्र छात्र उपस्थित रहे l