ब्रेकिंग
नदी से अवैध बालू का धड़ल्ले से हो रहा खनन, विभाग मौनमलवरी स्कूल में चार दिवासीय समर कैंप का आयोजितसांसद दिनेश लालयादव निरहुआ के समर्थन में फिल्म कलाकार दीलीपलाल यादव कुशीनगर से आजमगढ़ पहुंचेसैनिक गांव की बेटी को हाइस्कूल में मिला 97 प्रतिशत अंकअनमोल मद्धेशिया ने हाई स्कूल में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का मान96 लोग के डिमांड के सापेक्ष 83 लोगों की हाज़िरी मस्टररोल में मौके पर काम करते मिले तीस मजदूर:हवन व भंडारे के साथ नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का हुआ समापनमहाराजगंज फरेंदा विधानसभा के गंगाराम यादव बने सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिवचन्द्रा स्कूल में निःशुल्क मेडिकल कैम्पकिसानों को गन्ना के वैज्ञानिक रखरखाव कीट रोग नियंत्रण की दी गई जानकारीशोपीस बना हाईमास्ट लाइट शाम ढलते ही अँधेरे में डूब जाता है, समरधीरा चौराहाचाय की दुकान पर नास्ते की प्लेट मे मिला काकरोच क्षेत्र में अब चर्चा का माहौलबृजमनगंज में जिओ का नेटवर्क ध्वस्त, उपभोक्ता परेशान।समाजसेवी शुभम मिश्रा के जन्मदिन पर खुब मिली बधाईयांबाल विवाह के विरुद्ध पूरे देश में उठाए जाएं सख्त कदम: आशा त्रिपाठी

गोरखपुर

बत्तीस बर्षीय ब्यक्ति ने  फांसी का फंदा डाल जीवन लीला कर लिया समाप्त

NDTV24 टीम,गोलाबाजार,गोरखपुर।

गोला थाना क्षेत्र के ग्रामचंदौली बेलदारी टोला में   बिती रात 32 बर्षीय व्यक्ति ने कमरे के अंदर  गले मे फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।  सूचना पर गोला  पुलिस मौके पर पहुच कर शव कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया ।

प्राप्त बिबरण के अनुसार  चंदौली  गांव  निवासी नरायन के पास तीन औलाद थे ।उनका बड़ा लड़का 32 वर्षीय बबलू परिवार से अलग अपना परिवार लेकर रहता था। उसके पास  तीन औलाद था दो लड़के व एक लड़की है ।उसकी पत्नी बच्चों को।लेकर अपने मायके चली गयी थी।सूत्रों का कहना है कि रात में अपनी पत्नी से मोबाइल पर बातचीत कर रहा था।इसी दौरान कुछ कहासुनी हो गई जिसके पश्चात वह अपने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा जीवन लीला समाप्त कर लिया।  सुबह होने पर जब दरवाजा खुला नही तो परिजनों को शक हुआ ।और   दरवाजा तोडकर देखा तो बबलू लटका मरा पड़ा है।शव को नीचे उतारकर परिजनों ने  पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर गोला पुलिस मौके पर पहुची ।मृतक की पत्नी भी घटना की सूचना पाकर ससुराल बच्चों के साथ आ गयी। गोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया।मृतक के दो पुत्र शैलेस 8 वर्ष  आदित्य 6वर्ष तथा एक पुत्री 3 वर्ष की सुन्दरी है। मजदूरी कर अपना जीवन बसर परिवार के साथ करता था।

Back to top button
error: Content is protected !!