नवरात्रि व दशहरा पर्व के मद्देनजर लेहरा मां दुर्गा मंदिर परिसर में हुई बैठक।
नवरात्रि व दशहरा पर्व के मद्देनजर लेहरा मां दुर्गा मंदिर परिसर में हुई बैठक।
त्योहार में खलल डालने वालों कक बक्शा नही जाएगा: एसओ
बृजमनगंज महराजगंज
विकास खंड बृजमनगंज में स्थित लेहड़ा मां दुर्गा मन्दिर परिसर में गुरुवार को नवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनजर शांति कमेटी की बैठक एसडीएम फरेंदा नवीन कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
शांति कमेटी की बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए नवीन कुमार ने कहा कि सभी को आगामी नवरात्र व दशहरा के पर्व को शांतिपूर्ण आपसी सौहार्द के साथ मिल जुलकर मनाना चाहिए। साथ ही लोगो से किसी भी अफवाह पर ध्यान ना देने की बात कही।त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद ने कहा कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। त्योहार के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेंगे।कोई भी त्योहार खुशियां लेकर आते है। इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि त्योहार खुशियाँ लेकर आता है।इसे मिलकर मनाना चाहिए, उन्होंने कहा कि त्योहार में खलल डालने वालो को बख्शा नही जाएगा।
इस दौरान तहसीलदार, व नायाब तहसीलदार फरेंदा, बीडीओ सच्चिदानंद शुक्ल, एडीओ पंचायत गुलाब पाठक, चौकी इंचार्ज दुर्गा मंदिर मनीष तिवारी, एसआई सावंत कुमार,गौरव आर्य, प्रधान प्रतिनिधि दिलीप निषाद के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।