स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित हुआ प्रश्नोत्तरी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता।
स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित हुआ प्रश्नोत्तरी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता
बृजमनगंज महराजगंज
नगर पंचायत बृजमनगंज के प्राथमिक विद्यालय बृजमनगंज द्वितीय में मंगलवार को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा व ब्रांड एंबेसडर नागेन्द्र कुमार चौरसिया के नेतृत्व में विद्यालय के छात्रों में प्रश्नोत्तरी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता हुआ। प्रतियोगिता में कक्षा चार की शिवांगी प्रथम, रवि द्वितीय व अखिलेश तृतीय को स्थान मिला जिन्हे पुरस्कार देकर उत्साहित किया गया l ब्रांड एंबेसडर नागेन्द्र कुमार चौरसिया ने छात्रों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनको संरक्षण करने वाले छात्रों को अगले वर्ष पुरस्कार देने के लिए आश्वासन दिया। कार्यक्रम में नगर पंचायत के कर्मचारी यासीर मुमताज, मो. कासिम, मधुलता चौरसिया विद्यालय के राजेश निषाद, संदीप , अनिल, संध्या, के साथ साथ अन्य प्रतिभागी छात्र उपस्थित रहे l