सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से युवती पर किया हमला
गंभीर रूप से घायल युवती जिला अस्पताल रेफर बगल के गांव मे ही ननिहाल में रह रही थी युवती
घुघली।महराजगंज थानाक्षेत्र के ग्रामसभा बरीगांव में अपने ननिहाल में रह रही युवती पर सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।शोर सुनकर ग्रामीणों को आता देख युवक भागने लगा तभी ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने युवक का हाथ पैर बांध जमकर धुनाई करते हुए पुलिस को सूचना दिया।मौके पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में ले लिया। मंगलवार को पकड़ियार विशुनपुर निवासी नवी हसन पुत्र मुहमुद्दीन मंगलवार को तड़के सुबह युवती के ननिहाल पहुंच गया। शौच के लिए खेत की तरफ निकली युवती को देख पहले से घात लगाए युवक उसके पास पहुंच गया तथा युवती के साथ छेड़खानी करने लगा। युवती ने जब उसका विरोध किया तो उसने युवती पर धारदार हथियार से तबड़बतोड़ हमला करने लगा।युवती के शोर मचाने पर आस पास के ग्रामीण दौड़ पड़े।ग्रामीणों को आता देख युवक भागने लगा।ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया तथा हाथ पर बांधकर उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।
गंभीर रूप से घायल युवती को ग्रामीणों ने घुघली सीएचसी लाया जहां से युवती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामचरन सरोज का कहना है कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।