नेपाल स्थित भैरहवा के एक होटल में महराजगंज की युवती से दुष्कर्म
पुलिस आरोमा होटल पहुंची और महिला समेत आठ लोगों को हिरासत में लेकर जिला प्रहरी कार्यालय लाई
सोनौली। नेपाल के रूपंदेही जिले में स्थित भैरहवा के एक होटल में भारतीय महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले का असली मास्टर माइंड है धकधई निवासी अकवाल खान जिसने होटल में 18 सितंबर को 303 और 305 नंबर का दो रूम बुक कराया था।
होटल के मैनेजर देवराज न्योपाने ने बताया कि बसंतपुर धकधई निवासी दो लोग 18 सितंबर को रात करीब 12 बजे होटल पर आए थे उसमें एक आदमी भारतीय और एक आदमी नेपाली था। इन दोनों ने दो रूम बुक किया और कहा कि हम चार लोग हैं। उसने एक रूपए फोन पे करके एडवांस भी दिया। उसके बाद दोनों बोले कि हम बुटवल क्लब जा रहे हैं और दो घंटे बाद आएंगे। लेकिन जब दो घंटे बाद रात 12 बजे वापस होटल पर पहुंचे तो उनके साथ सात लोग थे और एक इंडियन लड़की भी थी। दोनों बोले कि यह सब हमारे दोस्त हैं। बीयर पीकर चले जाएंगे। होटल में जो इंट्री थी उतने लोग रूके थे या नहीं उसके बाद कमरे में क्या हुआ कुछ भी पता नहीं है। उस रात में होटल में कोई हो-हल्ला या शोर-शराबा भी नहीं हुआ। इसलिए इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी। अगर जानकारी हुई होती तो मैं स्वयं पुलिस को सूचित करता। मैनेजर ने बताया कि बाद में सुनने में यह आया कि भारतीय लड़की ने अपने पिता को मैसेज किया कि हमको भैरहवा के एक होटल में फंसा दिया गया है तब उसके पिता ने टाइगर रिजार्ट के किसी आदमी को फोन कर घटना की जानकारी दी। उसी कर्मचारी ने जिला प्रहरी कार्यालय जाकर पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस आरोमा होटल पहुंची और महिला समेत आठ लोगों को हिरासत में लेकर जिला प्रहरी कार्यालय लाई जहां उनसे पूछताछ की गई।
इस संबंध में रूपंदेही जिले के एसपी रंजीत सिंह राठौर का कहना है घटना के संबंध में उन सभी से गहन पूछताछ की जा रही है।पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पूछताछ जारी है।