ब्रेकिंग
स्वच्छता अभियान में आलमाइटी इंटर कालेज के छात्रों ने ली शपथनवरात्रि व दशहरा पर्व के मद्देनजर लेहरा मां दुर्गा मंदिर परिसर में हुई बैठक।नपं बृजमनगंज में गृह कर और जल कर का मुद्दा पहुंचा प्रमुख सचिव के कार्यालय।खेत मे पानी चलाने को लेकर हुई मारपीट में पुलिस नौ के विरुद्ध मुकदमा दर्जमारपीट के मामले में पुलिस ने तीन के विरुद्ध किया मुकदमा दर्जसमीक्षा बैठक में जिलाधिकारी की सख्त चेतावनी: कार्यों में सुधार नहीं होने पर होगी कठोर कार्रवाईस्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित हुआ प्रश्नोत्तरी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता।विधायक ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहदुरी का औचक निरीक्षणविद्युत शिविर में दर्जनों मामलों का हुआ निस्तारण।सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से युवती पर किया हमलापीजी कॉलेज की छात्रा नीतू व छात्र संदीप को मिलेगा गोल्ड मेडलस्वच्छ्ता ही सेवा है कार्यक्रम का अयोजन सम्पनथानाध्यक्ष ने प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को अपराधिक मामलों के निस्तारण की दी जानकारी।सिटिजन फोरम की पहल हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजितनेपाल स्थित भैरहवा के एक होटल में महराजगंज की युवती से दुष्कर्म

उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

छुट्टा पशुओं से नही मिल रही है निजात खेतों में कट रही किसानों की रात

खेतों में तार बाँड लगाने के बावजूद नही बच पा रही फसलें।

छुट्टा पशुओं के कहर क्षेत्र के किसान चिंतित, जिमेदार बेखबर।

बृजमनगंज/महराजगंज विकास खंड बृजमनगंज क्षेत्र में छुट्टा पशु किसानों के फसलों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं, और किसानों की फसलें बर्बाद करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोआश्रय स्‍थलों में रखने का फरमान बेअसर दिखाई दे रहा है। हालत यह है कि किसानों को रात- रात भर जाग कर अपनी खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। तो वही नीलगाय व छुट्टा पशु कई किसानों को घायल भी कर चुके है। जिसके प्रति जिमेदार मौन धारण किये हुए है।
ठिठुरन भरी ठंड में जहां बन्द कमरे और गर्म बिस्तर में ठंड से निजात नही मिल रही है तो वही किसान अपने खेतों लगी फसलों के लालच में अलाव जलाकर रात भर रखवाली करने को विवश हैं। इस समय खेतों में आलू मटर,गेहूं, व सब्जियों की फसल लगी हुई है। लेकिन छुट्टा पशु बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। क्षेत्र के सिराजुद्दीन, जमाल, शत्रुघ्न, सीताराम, अनिल, सुरेंद्र, संजय, शाहआलम, मोनू, श्याम, आदि किसानों ने बताया कि खेतों तार बाड़ लगाने के बावजूद फसलें सुरक्षित नही है। दर्जनों की संख्या में छुट्टा पशु व जंगली जानवर खेतों में घुस कर फसलों को भारी नुकसान कर रहे हैं। बताते चले कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत नयनसर के सोनौली, हरसहायपुर, हाजीजोत, भगतपुरवा, खुरमपुर, महुलानी, चौरी, कवलपुर, हड़ियाकोट,मदारीपुर, सीकरी, फुलवरिया, बंजरहा , कवलपुर, लेहड़ा, फुलमनहा, सोनाबन्दी, गोपालपुर, बहदुरी, शिवपुर, बिशुनपुर, समेत अन्य गांवों में छुट्टा पशुओं की भरमार के साथ जंगली जानवरों का भी प्रकोप जारी है जिससे किसानों फसलों को बचा पाना मुश्किल लग रहा है खेतों की रखवाली के लिए भीषण ठंड में किसान को खेतों में रतजगा करने को मजबूर है। किसानों ने छुट्टा पशुओं को गौ सदन भेजवाने की मांग की है। जिससे उनकी फसलें नष्ट होने से बच सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!