ब्रेकिंग
कंट्रोल पैनल व स्विच गेयर की मरम्मत व टेस्टिंग हेतु बाधित रहेगी विद्युत आपूर्तिईंट भट्ठे की दीवार ढहने से दो महिलाओं समेत तीन मजदूरों की मौत।- दो मजदूर गंभीर रूप से घायल।पंकज चौधरी को समर्थन देने पर बसपा जिला अध्यक्ष नारद राव ने ईशु चौरसिया को पार्टी से किया निष्कासितबसपा नेत्री ईशु चौरसिया ने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी को दिया समर्थनजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने केयान डिस्टलरीज को किया धन्यवाद ज्ञापितस्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज ग्रामीण इलाको में एक बार फिर बोर्ड परीक्षा में लहराया परचममोटरसाइकिल व कंबाइन टक्कर में युवक की मौत।भजन प्रस्तुति व मनमोहक झांकी के बीच श्री रामजन्मोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न।स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैलीसीएम सिटी में पैसों के आगे मानवता तार तार: क्या मिल पाएगा करिश्मा को इंसाफ या फिर जिंदगी की जंग हार जाएगी करिश्माभाजपा और एनडीए को मिल रहा आपार समर्थन-संजीव कुमार गुर्जरपत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर जेसीआई ने सौंपा यूपी के उपमुख्यमंत्री को ज्ञापनप्रमिला होमियो क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर के द्वारा मनाई गई डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन जयंतीमतदाता जागरूकता रैली निकाल लोगो को किया जागरूक।सिसवा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व समाजसेवी उमेश पूरी की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु।

गोरखपुरमहाराजगंज

पुलिसआपके द्वार कार्यक्रम के तहद बृजमनगंज थानाध्यक्ष लगातार लगा रहे चौपाल

आपसी विवाद आपस में सुलह समझौते से निपटाएं- संजय मिश्र एसएचओ

अपराध रोकने में पुलिस की करें मदद
किसी भी विवाद होने पर सीयूजी नंबर 9454403897 पर फोन करें मिलेगी मदद।

बृजमनगंज महराजगंज

पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर बृजमनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र क्षेत्र में लगातार पुलिस आपके द्वार के तहद चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन उसका निराकरण भी कर रहे है । इसी क्रम में आज थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा बड़डार में कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों से जनसंवाद करते हुए कहा कि आपसी विवाद आपस में सुलह समझौते से निपटा लें। अपराधियों को शरण न दें और अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें। छोटे-छोटे मुद्दों को विवाद न बनाएं। इसके साथ एसएचओ ने कहा कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में गांव में ही लोगों की समस्या सुनने का आदेश मिला हुआ है। आप सभी को अपराध रोकने में पुलिस की मदद करनी चाहिए और छोटे मोटे झगड़े होने पर भी इसे पुलिस को बताएं तथा कानून हाथ में ना लें। इस दौरान थाना बृजमनगंज का सीयूजी नंबर 9454403897 को सभी को नोट कराया। इस के साथ उन्होंने कहा कि किसी भी विवाद पर तत्काल सुचना हमें दे। बैंक फ्राड, आवास फ्राड, लाटरी फ्राड, संबंधित अन्य कालों महत्त्व ना दे ऐसे आने वाली काल रिसीब कर काट दें किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी कतई शेअर ना करें। इस दौरान उपनिरीक्षक राधेश्याम यादव, उपनिरीक्षक रामसागर प्रसाद, कांस्टेबल आनंद यादव, कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार, शाहनवाज,अमरनाथ गोंड, संदीप खरवार, आदि रहे

लोगों से संवाद करते एसएचओ बृजमनगंज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!