संतकबीर नगर

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने केयान डिस्टलरीज को किया धन्यवाद ज्ञापित

राघवेंद्र त्रिपाठी, संत कबीर नगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार सिंह ने केयान डिस्टलरीज के एम.डी. विनय कुमार सिंह की उनके सामाजिक दायित्व के निर्वहन के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की है। बता दें कि निर्माणाधीन केयान डिस्टलरीज ने अपने सामाजिक दायित्व को लेकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुवावल खुर्द को अंगीकृत कर विद्यालय का कायाकल्प करके उसे और भी बेहतर बनाने के लिए निर्णय का स्वागत किया है, और एम.डी. विनय कुमार सिंह एवं उनकी पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि केयान डिस्टलरीज में निर्माणाधीन रहते हुए जिस तरह से शिक्षा के क्षेत्र में एक अलख जलाने का कार्य किया है, उससे गीडा क्षेत्र में विकसित हो रही अन्य कंपनियों को भी सीख लेनी चाहिए और प्रेरित होकर गोरखपुर को एक मॉडल के रूप में पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शित करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कंपनी के प्रबंधक प्रशासन आत्मानंद सिंह को केयान डिस्टलरीज को सामाजिक दायित्व के लिए प्रशंसा पत्र देते हुए एम.डी.विनय कुमार सिंह को धन्यवाद देते हुए,आगे भी ऐसे ही सामाजिक हितों के लिए तत्पर रहने की अपेक्षा करते हुए शिक्षा क्षेत्र के लिए अदभुत प्रेम और सेवा का भाव बताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!