बृजमनगंज/महराजगंज नगर पंचायत बृजमनगंज में सोमवार को अधिशासी अधिकारी बृजमनगंज के नेतृत्व में एमजी इंटर कालेज बृजमनगंज के एनसीसी कैडेटों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाल लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने कहा कि
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं। आप सभी अपने बूथ पर जाकर हर हाल में मतदान करें और एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते अच्छी सरकार के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करने करने के लिए लोगों प्रेरित किया गया। निर्वाचन आयोग की मंशा बिल्कुल साफ है कि मतदान शत प्रतिशत हर हाल में बढाना है ताकि चुनी जाने वाली सरकार जनता के बहुमत की हो।
रैली में लिपिक राहुल यादव, विजय शंकर, कुमार गौरव, दीपक विश्वकर्मा, सतेंद्र चौधरी, अखिलेश्वर, परशुराम चौरसिया, सहाबुद्दीन, मो.कासिम सहित बड़ी संख्या सफाई कर्मी आदि मौजूद रहे।