मुख्तार अंसारी की मौत के बाद फरेंदा पुलिस रही अलर्ट
जुम्मे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस रही भ्रमणशील
फरेंदा, महाराजगंज मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को फरेंदा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट दिखी। फरेंदा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, शनिचरहीया बाजार,रतनपुर खुर्द, फरेंदा खुर्द सहित क्षेत्र के अन्य मस्जिदों पर भी पूरी तरह पुलिस मुस्तैद रही। गुरुवार रात जैसे ही मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने के बाद मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट कर दिया गया ऐसे में फरेंदा पुलिस द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाके सहित क्षेत्र के तमाम संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई। फरेंदा कोतवाल अंकित सिंह व चौकी प्रभारी गंगाराम यादव मय टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पूरी तरह से भ्रमणशील रहे नगर के विभिन्न क्षेत्रों सहित ग्रामीण इलाकों का भी जायजा लिया गया। मस्जिदों पर जुम्मे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ताकि कहीं से किसी प्रकार की चूक न हो।