अयोध्याआगराउत्तरप्रदेशकानपुरकुशीनगरक्राइमखेलगोरखपुरझांसीटेक्नोलॉजीदेवरियापीलीभीतबस्तीमिर्ज़ापुरराजनीतिलखनऊवाराणसीसिद्धार्थ नगर
गोरखपुर: गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, सांसद प्रत्याशी पिंटू साहनी ने आर्थिक मदद की मांग की
गोरखपुर। गोरखपुर लोकसभा के सांसद प्रत्याशी पिंटू साहनी एडवोकेट/ अध्यक्ष राइज एंड साइन सोसायटी ने नौषढ स्थित गुरौली में शुक्रवार को आग लगने की सूचना पर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने निषाद परिवार को सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
बताते चलें कि आज दिनांक 29 मार्च 2024 को सायंकाल ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा गुरौली में निषाद परिवार के सुग्रीव निषाद के घर गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। आनन फानन में सांसद प्रत्याशी पिंटू साहनी तत्काल मौके पर पहुंचे।
साथ ही उन्होंने सरकार से तत्काल राहत सामग्री एवं आर्थिक मदद की मांग की।
उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं। परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। किसी भी तरह की परेशानी परिवार को नहीं होगी।