उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
संवेदनशील बूथों का अपर एसडीएम और ईओ ने किया निरीक्षण,
Ndtv24
परतावल
महराजगंज जनपद के परतावल ब्लाक अंतर्गत संवेदनशील बूथों का अपर एसडीएम मदन मोहन बर्मा ,सीओ सदर अजय सिंह चौहान एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत परतावल देवेंद्र मणि त्रिपाठी, इस्पेक्टर श्यामदेउरवा आनंद कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया। सबसे पहले सोहसा बांसपार, अकटहवा, छातीराम,देवीपुर, लखिमा, परतावल, हरपुर तिवारी बुद्धिरामपुर, लक्ष्मीपुर जरलहिया सहित 16 गांव के बूथों का निरीक्षण किया तथा चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले गांव की जानकारी ली और वहां पर अधिक से अधिक वोट डालने की अपील किया। तत्पश्चात बूथों पर मतदान कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था तथा साफ सफाई के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया।