उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
आबकारी की टीम ने चलाया विशेष प्रवर्तन अभियान
Ndtv24
लक्ष्मीपुर महराजगंज
आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 21-1-2022को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो के संयुक्त टीम के द्वारा कोल्हुई थाना अंतर्गत जंगल गुलरिया में दबिश की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान जंगल गुलरिया के सगरा टोला मुसहर टोला, केवटलिया आदि समस्त क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। साथ ही खेत के बगल मेड़ों पर भी चेकिंग की गई, तथा गांव के किनारे बागीचे की तलाशी ली गई। कार्यवाही के दौरान अलग-अलग जगहों से लगभग 8 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा 400 kg से अधिक महुआ लहान बरामद करते हुए नष्ट किया गया।टीम में संदीप नाथ त्रिपाठी रवि विद्यार्थी राजकुमार,हरिश्चंद्र ,दिग्विजय आदि उपस्थित रहे!