उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
पैरामिलिट्री फोर्स के साथ इस्पेक्टर ने किया फ्लैग मार्च
आचार संहिता को देखते हुए बॉर्डर पर की सघन चेकिंग
Ndtv24
परतावल
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत चारों बॉर्डर पर धरमौली, कतरारी, मंगलपुर और बनकटिया बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स (एसएसबी) की टीम के साथ इस्पेक्टर श्यामदेउरवा आनंद कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी कतरारी रणविजय सिंह, एसएसआई सुनील वर्मा, महिला कांस्टेबल ममता साहनी, सुष्मिता तिवारी, निधि एवं कास्टेबल आदि के साथ मिलकर सघन चेकिंग किया। तत्पश्चात शांतिपूर्ण मतदान कराने तथा चुनाव को देखते हुए राजपुर,धरमौली, गोधवल सहित कई जगहों पर फ्लैग मार्च भी किया।