चौरीचौरा। झंगहा थाना क्षेत्र के नईबाजार स्थित चौरीचौरा मार्ग पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से अज्ञात चोरो ने नगदी समेत लगभग सात लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है
चौरीचौरा थाना क्षेत्र के चकदेईया निवासी सम्पाती देवी की नईबाजार स्थित चौरीचौरा मार्ग पर अंग्रेजी शराब की दुकान है जहां से बीती रात अज्ञात चोरो ने शटर का ताला तोड़कर 74300 रुपये नगदी व विभिन्न ब्रांडों के लगभग 6 लाख तीस हजार की अंग्रेजी शराब चुरा लिया
लक्ष्मीपुर निवासी दुकान के मुंशी रामानंद शर्मा ने बताया कि उन्हें रात में करीब तीन बजे किसी ने सूचना दिया तो उन्होंने दुकान के मालिक को सूचना दिया
श्याम मिलन यादव जिनकी भाभी सम्पाती देवी के नाम से दुकान है उन्होंने बताया कि मुझे मुनीब के द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि दुकान पर चोरी हो गई है हमने पुलिस को सूचना दिया है मौके पर पहुंचने पर शटर का ताला टुटा हुआ था तथा अंदर रखा 74300 नगदी समेत विभिन्न ब्रांडों के 631900 रुपए की कीमत की शराब चोरी गया था चोरो ने बिजली कनेक्शन भी काट दिया,सीसी टी वी व मानिटर भी उठा ले गए
सूचना पर पहुंचकर थाना प्रभारी झंगहा राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी नईबाजार अभय पाण्डेय,एस आई आलोक राय द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया तथा सी सी टी वी भी खंगाला गया,मौके पर फारेंसिक व डाग स्क्वायड टीम द्वारा पहुंचकर पड़ताल किया गया,एस पी नार्थ ने भी मौके का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि हमें लग रहा है कि कोई गैंग है जो ऐसी वारदातो को अंजाम दे रहा दो तीन जगहो पर ऐसे मामले प्रकाश में आये हैं टीम बनाकर जल्द ही खुलासा किया जाएगा
समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्राप्त तहरीर के आधार पर छानबीन कर रही है