ब्रेकिंग
जस पाया तस गाया काव्य संग्रह का विमोचनचोरी का खुलासा: पुलिस की नाकामी पर सवालचौकीदारों और निआश्रितों के साथ पुलिस अधीक्षक का मानवता भरा कदमघर में घुस कर मारने पीटने के आरोप में भाभी ने देवर देवरानी पर कराई मुकदमा दर्जजिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक“जस पाया तस गाया” काव्य संग्रह का विमोचन: साहित्य और समाज के संवेदनशील पहलुओं पर प्रकाशबाइक, और कार की टक्कर में एक की मौत, पांच घायल।ओडिशा के संबलपुर में तीन हाथियों की करंट लगने से मौत*वाहन चालक शराब पीकर वाहन न चलाए ,खैर नहीं ,कटा चालान,प्रशासन सख्त एक पेड़ मेरा भी अभियान: पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहलजवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज की क्रिकेट टीम का सम्मान: सिद्धार्थ विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में विजयीपॉक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त को पुरंदरपुर पुलिस किया गिरफ्तार*गोरखपुर की शिक्षिका का प्रमाण पत्र फर्जी, बर्खास्तमहिला अपराध से वांछित अपराधी अभियुक्त की गिरफ्तारी कर भेजा गया जेलयातायात पुलिस द्वारा यातायात-नियमों के उल्लंघन के प्रति जागरूकता कार्यवाही की गई 

महराजगंज

बाइक, और कार की टक्कर में एक की मौत, पांच घायल।

बाइक, और कार की टक्कर में एक की मौत, पांच घायल।
बृजमनगंज महराजगंज
बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात करीब पौने नौ बजे बृजमनगंज उसका मार्ग पर साहब पोखरा के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने बाइक और कार की आमने सामने की टक्कर में एक युवक विपिन पुत्र लालचंद उम्र करीब 24 वर्ष निवासी संतकबीर नगर की मौके पर ही मौत हो गई।साथ ही पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पांचों घायलों को जिला अस्पताल सिद्धार्थ नगर के लिए रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में अरुण, शुभम निवासीगण मुंडेरवा जनपद बस्ती, बैजू, चंदन व मोनू निवासी गण रत्तुपुर थाना बृजमनगंज गंभीर रूप से घायल हुए है। इस मामले में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सिद्धार्थ नगर भेजा गया है।साथ ही मृतक के स्वजनों को सूचना भेज दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!