महाराजगंज जिले में चिटफंड कंपनियों के फर्जीवाड़े का दंश झेल रहे हजारों परिवार आज भी अपने गाढ़ी कमाई को वापस पाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 को आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और सिसवा विधानसभा 317 के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व में पीड़ित जमाकर्ता परिवारों ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
धरने में शामिल परिवारों ने बताया कि सहारा इंडिया, पीएसीएल, जिला सहकारी, एचबीएन गुडलक, कैमुना, जीएस बटस, कलपट पल्स, विश्वामित्र इंडिया जैसे चिटफंड कंपनियों ने महाराजगंज जिले के लाखों लोगों से भारी निवेश करवाया। ये कंपनियां बड़े-बड़े वादों और झूठे सपनों के सहारे लोगों की मेहनत की कमाई हड़पकर गायब हो गईं। लाखों लोगों के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है, और उनके जीवन में आर्थिक तंगी का पहाड़ टूट पड़ा है।
धरने के दौरान जाहिद अली ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि पीड़ित जमाकर्ताओं की आवाज को अनसुना नहीं किया जा सकता। उन्होंने मांग की कि इन चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जमाकर्ताओं का जमा धन जल्द से जल्द वापस कराया जाए।
धरने में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं की बड़ी संख्या देखने को मिली, जो सरकार से न्याय की आस लगाए बैठे हैं। आम आदमी पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह इस लड़ाई को अंतिम परिणाम तक ले जाएगी। जमाकर्ताओं की आवाज को बुलंद करने का यह आंदोलन अब पूरे जिले में तेजी से फैलता नजर आ रहा है।
क्या सरकार इन परिवारों को उनका अधिकार दिला पाएगी? यह सवाल अब हर पीड़ित की जुबान पर है।