ब्रेकिंग
एसपी के आदेशों को ठेंगा दिखा कई तबादले के बाद भी थाना कलवारी मे जमेनवागत थानेदार को अवैध लकड़ी माफियाओं ने दी सलामीसीएचसी में लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, सीएमओ ने अधीक्षक को लगाई फटकारक्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर प्रेम, शांति और एकता का सन्देशअम्बेडकर पार्क पहुंच कर पार्क का फीता काटकर किया उद्घाटन सांसद रामप्रसाद चौधरीगौर SHO रामकुमार जातें जातें नए थानेदार को दे गए चोरियों की सौगातसरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहा है भिटहा का प्रधान,फर्जी लगवा रहा है मजदूरों की हाजिरीक्षतिग्रस्त गाड़ी में मिली दारू की बड़ी खेप,छोड़ फरार हुए कार चालक।मां बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी नए थानेदार के लिए होगी चुनौतीडीआईजी दिनेश कुमार पी के निर्देश में एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी का चला हंटरपावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में आशीष बने राज्यस्तरीय चैंपियनहर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमश डेराष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत परिवार के द्वारा थाना भिटौलो प्रभारी व शिकारपुर चौकी प्रभारी को प्रशस्ति से सम्मानित किया ब्यूटी पार्लर की दुकान में चोरी के मामले में मुकदमा दर्जप्रेम, शांति और एकता का प्रतीक है क्रिसमस

फरेंदामहराजगंजमहाराजगंज

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाया मानवता का जज्बा

सोनिया गांधी के जन्मदिन पर फरेंदा में रक्तदान शिविर का आयोजन

महराजगंज जिले के नगर पंचायत आनंद नगर (फरेंदा) में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी के जन्मदिन को एक विशेष तरीके से मनाया। दिसंबर माह में मिडिल स्कूल के प्रांगण में विधायक वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने न केवल सोनिया गांधी के प्रति सम्मान प्रकट किया, बल्कि समाज सेवा के प्रति कांग्रेस के समर्पण को भी उजागर किया।

रक्तदान शिविर में क्षेत्रीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में राजेश मौर्य, मोहम्मद शफी प्रधान, मोहम्मद रजा, राजदेव यादव और पटवारी निषाद समेत कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। इन सभी ने रक्तदान के महत्व को समझते हुए इसे मानवता के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य बताया।

विधायक वीरेंद्र चौधरी ने इस अवसर पर कहा, “सोनिया गांधी जी ने अपने जीवन में देश और समाज के लिए जो योगदान दिया है, उसे हम सभी कार्यकर्ता हमेशा याद रखते हैं। रक्तदान शिविर मानवता की सेवा का सबसे सरल और सशक्त माध्यम है।”

शिविर में आए रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए, जिससे उनमें गर्व और उत्साह का संचार हुआ। इस आयोजन ने न केवल पार्टी के भीतर एकजुटता को बढ़ावा दिया, बल्कि स्थानीय स्तर पर कांग्रेस की सकारात्मक छवि को भी उजागर किया।

इस तरह के आयोजन यह दिखाते हैं कि राजनैतिक दल केवल राजनीति ही नहीं, बल्कि समाज सेवा और मानव कल्याण के कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!