उत्तरप्रदेशमहाराजगंजव्यापार
अनुराग द्विवेदी ने लो वोल्टेज की समस्या को विद्युत उपखण्ड अधिकारी से अवगत कराया
धीरज वर्मा-NDTV24
नगर पंचायत निचलौल कृष्णानगर वार्ड निवासी अनुराग द्विवेदी ने कृष्णानगर में हो रहे लो वोल्टेज की समस्या से विद्युत उपखण्ड अधिकारी आलोक रंजन गुप्ता को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया।समाज सेवी अनुराग द्विवेदी का कहना है कि दिन प्रतिदिन विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता में कोई वृद्धि नहीं हो रही है जिससे इस उमस भरी गर्मी में आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है।उपखण्ड अधिकारी ने आमजन की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बताया कि विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता का जांच करा कर आवश्यकता अनुसार ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ा दिया जाएगा जिससे नगरवासियों को बेदर्द गर्मी का सामना न करना पड़े।