संभल दौरे पर केशव प्रसाद के साथ ब्रजेश पाठक ने भी बोला हमला,कहा-राहुल और अखिलेश दोनों नौटंकी कर रहे हैं
लखनऊ राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने जमकर हमला बोला है।मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करार देते हुए बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों ही नौटंकी कर रहे हैं। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी हों या अखिलेश यादव, वे ऐसी घटनाओं को राजनीतिक रंग देने की कोशिश करते हैं।हम नेताओं से अनुरोध करते हैं कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बिल्कुल भी खराब न होने दें।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकारें एक हैं तो सेफ हैं के संकल्प के साथ सुशासन की मिसाल बन रही हैं।उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने दंगा मुक्त प्रदेश का सपना साकार किया है, जो सपा और कांग्रेस को हज़म नहीं हो रहा।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संभल में न्यायालय के आदेश से शांतिपूर्ण कमीशन सर्वे हुआ,लेकिन सपा नेताओं की वर्चस्व की लड़ाई में लोगों की जानें ली।जब सपा का संभल जाने का ड्रामा ख़त्म हुआ तो कांग्रेस ने अपनी नौटंकी शुरू कर दी। मौर्य ने कहा कि जनता देख रही है कि इन पार्टियों को देश, प्रदेश और जनता के विकास की नहीं, केवल मुसलमानों के वोट की चिंता है।जनता इनका हिसाब ब्याज सहित करेगी। कांग्रेस मुक्त भारत और सपा मुक्त यूपी अब तय है।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि दुख की बात है कि राहुल गांधी हों या अखिलेश यादव,वे ऐसी घटनाओं को राजनीतिक रंग देने की कोशिश करते हैं।हम नेताओं से अनुरोध करते हैं कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बिल्कुल भी खराब न होने दें। बृजेश पाठक ने कहा कि उनके दौरे और अखबारों में बयानबाजी से माहौल खराब हो रहा है। हमारी प्रतिबद्धता उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने की है। जिस तरह से पाकिस्तान में निर्मित खोखे वहां मिले हैं, उसकी जांच की जा रही है। इसमें जो भी शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा,निष्पक्ष जांच होगी।