ब्रेकिंग
रावण का वध कर प्रभु रामचंद्र भरत से मिलने अयोध्या पहुंचे,पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर सुनील तिवारी को मिली पी एचडी उपाधिकरवा चौथ व्रत सुहागिनों व अविवाहित कन्याओं के लिए खास महत्त्वबृजमनगंज में रामलीला,एंव भरत मिलाप मेले के मद्देनजर पुलिस ने की रूट मार्च।सीएमओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षणएसडीएम ने सीओ और पुलिस बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था रखने की अपीलपूर्वांचल के गांधी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रोफेसर शिब्बन लाल सक्सेना की पुण्यतिथिविद्यालयों के स्वास्थ्य शिविर से गायब डॉक्टर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी करने का आरोपगोल्ड मेडल विजेता शिवांगी का हुआ सम्मान शॉर्टकट को छोड़ विस्तृत ज्ञान जरूरी: डॉ अजयपैर फिसलने से नदी में डूबे अधेड़ की चार दिनों बाद मिला शवसांड के हमले से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत।फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड ने वित्तीय साक्षरता के तहत महिलाओं को किया जागरूक सिसवा में पालकी यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकली।सिसवा में पालकी यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकली।

Ndtv24 Newsउत्तरप्रदेशकुशीनगरगोरखपुरदेवरियाबस्तीबृजमनगंजमहराजगंजमहाराजगंजसिद्धार्थ नगर

सांड के हमले से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत।

बृजमनगंज महराजगंज बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिन पूर्व फरेंदा – बृजमनगंज मार्ग पर साड़ के हमले से घायल अधेड़ की बुधवार की रात इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक उज्ज्वल कुमार निवासी ग्राम सभा लेहड़ा कोमल चौराहा थाना बृजमनगंज मंगलवार की भोर में लेहड़ा दुर्गा मंदिर दर्शन के लिए अपनी साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान फरेंदा- बृजमनगंज मार्ग के दुईडिहवा गांव के पास एक सांड ने हमला कर दिया। सांड के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए फरेंदा के एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर भेज दिया। जहा इलाज के दौरान मौत हो गयी। बताया जाता है कि वह पेशे से बंगाली चिकित्सक थे और 30 वर्षो से ही कोमल चौराहा पर प्रेक्टिस करते थे। लोगों ने बताया कि कई वर्षों से लेहड़ा दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भोर में ही जाते थे घटना वाले दिन भी पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। इस मामले में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक पेशे से बंगाली चिकित्सक है। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!