ब्रेकिंग
नदी से अवैध बालू का धड़ल्ले से हो रहा खनन, विभाग मौनमलवरी स्कूल में चार दिवासीय समर कैंप का आयोजितसांसद दिनेश लालयादव निरहुआ के समर्थन में फिल्म कलाकार दीलीपलाल यादव कुशीनगर से आजमगढ़ पहुंचेसैनिक गांव की बेटी को हाइस्कूल में मिला 97 प्रतिशत अंकअनमोल मद्धेशिया ने हाई स्कूल में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का मान96 लोग के डिमांड के सापेक्ष 83 लोगों की हाज़िरी मस्टररोल में मौके पर काम करते मिले तीस मजदूर:हवन व भंडारे के साथ नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का हुआ समापनमहाराजगंज फरेंदा विधानसभा के गंगाराम यादव बने सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिवचन्द्रा स्कूल में निःशुल्क मेडिकल कैम्पकिसानों को गन्ना के वैज्ञानिक रखरखाव कीट रोग नियंत्रण की दी गई जानकारीशोपीस बना हाईमास्ट लाइट शाम ढलते ही अँधेरे में डूब जाता है, समरधीरा चौराहाचाय की दुकान पर नास्ते की प्लेट मे मिला काकरोच क्षेत्र में अब चर्चा का माहौलबृजमनगंज में जिओ का नेटवर्क ध्वस्त, उपभोक्ता परेशान।समाजसेवी शुभम मिश्रा के जन्मदिन पर खुब मिली बधाईयांबाल विवाह के विरुद्ध पूरे देश में उठाए जाएं सख्त कदम: आशा त्रिपाठी

गोरखपुर

केयान डिस्टीलरी प्राइवेट लिमिटेड ने नवरात्रि में समाजिक दायित्व को लेकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुवावल खुर्द को लिया गोद

राघवेंद्र त्रिपाठी, गोरखपुर। पूर्वांचल की बड़ी निर्माणाधीन फैक्ट्री केयान डिस्टिलिरिज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विनय कुमार सिंह ने आज सहजनवा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुवावल खुर्द को अंगीकृत कर विद्यालय का कायाकल्प कर उसे अत्यधिक बेहतर बनाने का लिया निर्णय। आज सुबह एमडी विनय कुमार सिंह के निर्देश पर जीएम एपी मिश्रा अपने वरिष्ठ सहयोगियों को लेकर कुवावल खुर्द पहुंचे जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सत्यब्रत सिंह ने अगवानी करते हुए पूरी टीम का स्वागत करते हुए विद्यालय के सभी कमरों का अवलोकन कराते हुए शिक्षा के लिए आ रही कठिनाई के बारे में बताते हुए कहा की बरसात के दिनों में सड़क से परिसर में आते वक्त पानी लग जाता है,जिस कारण जहां नौनिहालों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ता है वहीं शिक्षक गण भी इस दिक्कत के शिकार होते हैं,टूटी हुई बाउंड्री के साथ कमरों के अंदर खिड़की दरवाजे के साथ पूरे विद्यालय का कायाकल्प करने का संकल्प इस नौरात्रि में लिया गया निर्णय शिक्षा के क्षेत्र में बेहद जनकल्याणकारी कदम होगा। केयान डिस्टिलरी जहां एक तरफ बेरोजगार नौजवानों के पलायन को लेकर निर्माण कार्य में बेहद तेजी गति से पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य कर रही हैं वहीं लोककल्याण को लेकर कंपनी ने एक बड़ा कदम उठाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। हर हाथ को रोजगार के साथ शिक्षा को लेकर यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज के मिशन को आगे बढ़ाते हुए कंपनी का ये भागीरथ प्रयास क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान होगा। आज एमडी विनय कुमार सिंह के तरफ से छात्र छात्राओं को फल बांट कर मां दुर्गा से बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए जीएम एपी मिश्रा ने उन्हे आने वाले वक्त में भारत का भविष्य बताते हुए कहा की आप लोगों की शिक्षा को लेकर कंपनी किसी भी प्रकार की कमी आड़े नही आने देगी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी छात्र छात्राओं के साथ सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।केयान से एजीएम एचआर एंडएडमिन अमित कुमार पांडेय ,एजीएम प्रोजेक्ट,अंकुर गंगवार,एजीएम नितिन दीक्षित ,प्रबंधक सिविल नरेंद्र सैनी, विकास त्रिपाठी सहित सभी लोग उपस्थित रहे। प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह ने सभी के प्रति आभार जताते हुए इस अत्यंत नेक कार्य के लिए ईश्वर को समर्पित भाव से स्मरण करते हुए पूरा सेवा भाव के इस मिशन को अविरल आगे बढ़ाते हुए आशीर्वाद मांगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!