ब्रेकिंग
न्यू फाईन कार्ड गोरखपुर: थोक बिक्रेता का सही चुनाव नाखास मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नए आवास लाभार्थियों को मिली बड़ी सौगातऑनलाइन फर्जी भुगतान दिखाकर ई-रिक्शा खरीदने वाला गिरफ्तार।ईद मिलादुन्नबी का जलूस: सेखुआनी टोला नौडिहवां में उमड़ा आस्था का सैलाबनिचलौल शहर में सोमवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गयामारपीट के मामले में पुलिस ने एक के विरुद्ध किया मुकदमा दर्जसिद्धार्थनगर के गायब किशोर को बृजमनगंज पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्दनिचलौल बाजार की जर्जर सड़क के निर्माण की ओर बढ़े कदमथाना समाधान दिवस: फरियादियों की समस्याओं का समाधान और प्रशासन की तत्परताक्रिकेट का जुनून: थवईपार में नवोदित खिलाड़ियों की नई उड़ानफरेंदा: जिले के रूप में नई पहचान की ओरसड़क घोटाला: पंद्रहवां वित्त योजना के तहत हुए भ्रष्टाचार का पर्दाफाशगणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारे के साथ गणपति विसर्जन सम्पन्न।गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारे के साथ गणपति विसर्जन सम्पन्न।व्यक्तित्व विकास में सहायक हैं स्काउट गाइड प्रशिक्षण:सुरेंद्र

देशविदेश

रुसी सैनिकों का कीव पर जोरदार हमला, मिसाइलों की बड़ी खेप लगाई, भड़के उठे जेलेंस्‍की,

कीव-यूक्रेन पर रूस की सेना के हमले लगातार तेज हो रहे है. रूस ने राजधानी कीव पर फिर से जोरदार हमला करना शुरू कर दिया है। रूसी सेना न केवल कीव में बल्कि देश के अन्‍य हिस्‍सों में मिसाइलों और बमों से लगातार जोरदार बमबारी कर रही है। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति के सलाहकार ओलेकसीय अरेस्‍टोव‍िच और सैटेलाइट तस्‍वीरों से रूस के भीषण हमलों की पुष्टि हुई है।
इस बीच यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की रूस के खिलाफ कम कड़े प्रतिबंध लगाए जाने से भड़क गए हैं और उन्‍होंने इसे अपर्याप्‍त करार दिया है। रूस के मिसाइल हमले में यूक्रेन का एक एयरपोर्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है। यूक्रेन का दावा है कि रूसी सेना ने इस एयरपोर्ट पर 8 मिसाइलें दागी थीं। कीव के काफी करीब पहुंची रुसी सेना संयुक्‍त राष्‍ट्र का कहना है कि, रूसी हमले में यूक्रेन में अब तक 364 आम लोगों की मौत हुई है। यूक्रेन के खारकीव शहर पर भी रूसी सेना लगातार हमले कर रही है। ओपन सोर्स इंटेलिजेंस डेट्रेस्फा के मुताबिक रूसी सेना को इरपिन शहर में पीछे ढकेल दिया गया है। उधर, रूसी सेना ने राजधानी कीव को घेरने के लिए देश के पूर्वी इलाके से अपने अभियान को तेज कर दिया है। बताया जा रहा है कि रूसी सेना राजधानी कीव के काफी करीब पहुंच गई है।सैटलाइट तस्‍वीरों से पता चला है कि रूसी सेना लगातार कीव के पास बड़े पैमाने पर हथियार जमा कर रही है और माना जा रहा है कि अंतिम हमला करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले यूक्रेन की सेना ने पश्चिमोत्‍तर इलाके से किए गए रूस के हमले को व‍िफल कर दिया था। इस बीच रूसी सेना ने ओडेसा पहुंचने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है लेकिन अभी तक उसे सफलता नहीं मिल पाई है। यूक्रेनी सेना रूस को करारा जवाब दे रही है। मारिओपोल पर कब्‍जे के लिए रूसी सेना अपने प्रयास लगातार तेज कर रही है।अमेरिका समेत पश्चिमी देशों पर भड़के जेलेंस्‍की इसी शहर में रूस और यूक्रेन ने सीजफायर का ऐलान किया था ताकि आम नागरिक जंग के बीच से निकल सकें। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति के सलाहकार ओलेकसीय ने कहा कि रूस ने यह मिसाइल हमला अंधेरा होते ही किया है। उन्‍होंने कहा कि रूस ने कीव, चेरनिहीव मयकोलैव और खारकीव पर हमले किए हैं।उन्‍होंने कहा कि कीव के उपनगरीय इलाके में तबाही का मंजर है। इन इलाकों से आम नागरिकों को निकालने का प्रयास व‍िफल हो गया है। इस बीच यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की रूस के खिलाफ कड़े आर्थिक प्रतिबंध नहीं लगाए जाने पर अमेरिका समेत पश्चिमी देशों पर भड़क उठे हैं।कई लड़ाकू विमान नष्ट जेलेंस्‍की ने कहा कि रूस के रक्षा मंत्री ने यूक्रेन के हथियार बनाने वाले कारखानों पर हमला करने के ऐलान पर पश्चिमी देशों के नेताओं ने एक शब्‍द तक नहीं कहा। उन्‍होंने पश्चिमी देशों से अपील की कि वे रूस के खिलाफ और ज्‍यादा कड़े प्रतिबंध लगाएं। इस बीच रूस ने दावा किया है कि उसकी सेना ने यूक्रेनी सेना के लगभग सभी लड़ाकू-तैयार विमानों को नष्ट कर दिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक प्रतिनिधि मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने यह घोषणा की। यूक्रेनी वायुसेना ने 11 लड़ाकू विमान और दो हेलीकॉप्टर खो दिए आर टी आई के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘लड़ाकू विमान और रूसी एयरोस्पेस बलों की वायु रक्षा प्रणाली ने तीन और यूक्रेनी सुखोई -27 लड़ाकू विमानों और तीन मानव रहित हवाई वाहनों को हवा में मार गिराया। कुल मिलाकर, कल और आधा आज, यूक्रेनी वायुसेना ने 11 लड़ाकू विमान और दो हेलीकॉप्टर खो दिए।’इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों को जापोरोजे और चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्रों पर नियंत्रण करने के साथ-साथ जापोरोजे परमाणु संयंत्र क्षेत्र में यूक्रेनी कट्टरपंथियों द्वारा उकसावे के बारे में सूचित किया।
एक प्रचार अभियान का हिस्सा
आरटी के मुताबिक, पुतिन ने मैक्रों को जापोरोजे परमाणु ऊर्जा संयंत्र के क्षेत्र में यूक्रेनी कट्टरपंथियों द्वारा किए गए उकसावे के बारे में सूचित किया और जोर देकर कहा कि घटना की जिम्मेदारी रूसी सैन्य कर्मियों को स्थानांतरित करने के प्रयास एक प्रचार अभियान का हिस्सा थे। क्रेमलिन ने कहा, ‘रूसी सैनिक, यूक्रेनी सुरक्षा इकाई और कर्मियों के सहयोग से, परमाणु ऊर्जा संयंत्र के संचालन को सामान्य मोड में सुनिश्चित करना जारी रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!