युवक ने गला रेतकर आत्महत्या करने का किया प्रयास

महराजगंज नौतनवां थाना क्षेत्र के गांव छपवा निवासी विकास मद्धेशिया 25 वर्ष की नौतनवां कस्बे के घंटाघर चौक के पास किराने की दुकान है । दुकान पर दो लेबर भी काम करते हैं । बताया गया कि बुधवार की दोपहर बाद लगभग 3.30 जब दोनों लेबर खाना खाने चले गए इस दौरान वह चाकू से गला रेत दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसके हाथ में भी चाकू लगा है । इस दौरान कोई दुकान पर गया बुलाया तो वह देखा कि युवक खून से लसफथ औंधे मुंह गिरा पड़ा था जब शोर किया तो असपास के दुकानदार पहुंच गए । जानकारी मिलते ही परिजन भी पहुंच गए तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवां ले गए जहां चिकित्सक न होने से एक निजी अस्पताल में ले गए जहां इलाज हो रहा है। विकास मद्धेशिया के पिता अनिरूद्घ मद्धेशिया ने बताया पिछले एक सप्ताह से विकास मद्धेशिया पैसे के लेनदेन बीसी कमेटी (ढुकुरी) में करीब छह लाख रुपये फंस गया था। जिसको लेकर बीते एक सप्ताह से मानसिक तनाव में था। मुझे आशंका है कि पैसे के लेनदेन की वजह से वह अपना मानसिक संतुलन खोकर गला रेतकर एवं हाथ काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। फिलहाल एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में चौकी प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया मामले की जानकारी नहीं है।