टेंपो अपाची भिड़ंत में युवक की मौत कई घायल

तरकुलवा। स्थानीय थानाक्षेत्र अन्तर्गत कंचनपुर-पथरदेवा मार्ग पर खूटहां गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास बृहस्पतिवार की सुबह टेंपो और अपाची मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों सहित टेंपो पर सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने बाइक चालक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक पर पीछे बैठे युवक की हालात गंभीर देखकर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। टेंपो में सवार आधा दर्जन लोगों का इलाज देवरिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थानाक्षेत्र के प्रिंस सिंह (22वर्ष )पुत्र हरेंद्र सिंह तरकुलवा थानाक्षेत्र के पथरदेवा निवासी रितिक सिंह (24वर्ष ) के साथ अपनी अपाची मोटरसाइकिल से देवरिया दवा कराने जा रहे थे। अभी वह तरकुलवा थानाक्षेत्र के कंचनपुर-पथरदेवा मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय खुटहां के सामने तक पहुंचे थे कि सवारी लेकर पथरदेवा जा रही एक टैम्पों से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चालक प्रिंस सिंह की देवरिया मेडिकल कॉलेज जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठे रितिक सिंह की हालत बेहद चिंताजनक देखकर डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस हादसे में टेंपो में सवार आधा दर्जन घायलों का इलाज देवरिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हो गए। जिसके चलते घंटों सड़क पर आवागमन ठप रहा।