अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक घायल,
परतावल
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल कप्तानगंज मार्ग पर स्थित पंचायत इंटर कालेज के सामने बीती रात करीब दस बजे अज्ञात वाहन ने युवक को ठोकर मार फरार हो गया वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी परतावल अविनाश कुमार त्रिपाठी ने घायल अवस्था में पड़े युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजवाया वहां के डाक्टरों ने हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी।
इस संबंध में चौकी प्रभारी परतावल अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि सुचना पाकर मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजवाया गया था। वहां के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है युवक की उम्र 25 वर्ष है वही युवक की पहचान नहीं हो पाई है।