उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
बिजली करंट के चपेट में आने से युवक की मौत,
घुघलीःमहराजगंज स्थानीय थाना क्षेत्र ग्राम सभा मेदनीपुर खुशहालनगर निवासी चंदन वर्मा का बिजली करंट के चपेट में आने से मौत।बताते चले कि खुशहालनगर निवासी चंदन वर्मा पुत्र रामनयन वर्मा उम्र 25 सोमवार कि रात्रि लगभग नौ बजे विघुत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गये चिलाहट की आवाज सुन कर स्थानीय लोग मौके पे पहुंचे। परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से इलाज हेतु केएमसी डिजिटल अस्पताल महराजगंज लाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है परिजनों की सूचना पे मौके पे पहुंचे हल्का लेखपाल राकेश जायसवाल ने बताया की ग्रामीणों से पुछ- ताछ किया गया। बिजली विभाग को रिपोर्ट भेजा जाएगा।मंगलवार को सुबह परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।