ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत,
परतावल कप्तानगंज मार्ग पर रामपुर मोड़ के पास हुई दुर्घटना
परतावल
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत नगर पंचायत परतावल कप्तानगंज मार्ग पर स्थित रामपुर मोड़ के पास हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल यूपी 53 ए एन 6880 से राजकुमार सिंह पुत्र संजय सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी सुमहाखोर थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर अपने दोस्त को लेने परतावल आ रहा था कि परतावल से कप्तानगंज की तरफ तेज रफ्तार से जा रही ट्रक यूपी 53.CT. 0 387 ने बाइक सवार युवक को दबाते हुए आगे बढ गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को दौड़ाकर पकड़ना चाहा लेकिन अंधेरे का फायदा लेते हुए वह गाड़ी छोड़कर भाग निकला। लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस चौकी परतावल को दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज परतावल नीरज राय सिपाहियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में युवक को एंबुलेंस द्वारा निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजवाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजकुमार सिंह गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करता था इसका एक छोटा भाई अतुल सिंह जो 14 वर्ष का है वह घर पर रहकर पढ़ता है।पुलिस ने इसकी जानकारी तत्काल परिजनों को दिया सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुँच गये तथा शव को देख रोने बिलखने लगे।
इस संबंध में चौकी प्रभारी परतावल नीरज राय से पूछे जाने पर बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।