युवाओं ने किया बॉडीबिल्डिंग एवं वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता
नौतनवा महराजगंज : रविवार को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ पर देश मे चहुओर गुजा जन गण मन अधिनायक जय हो। नौतनवा नगर के लोहिया नगर में स्थित जिम सेंटर द फिटनेस प्लेनेट के संचालक रोहित जायसवाल और आशीष चौधरी ने राष्ट्रीय पर्व के पावन पर्व पर ध्वजारोहण करने के पश्चात एक प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि समाजसेवी नंदलाल जायसवाल रहे। समाजसेवी नंदलाल जायसवाल ने कहा कि आज के व्यस्त जीवन मे जहां लोग अपने सेहत का खासा ध्यान नही रख पाते है। ऐसे में जिम सेंटर उनके शारीरिक विकास में काफी कारगर साबित हो रहा। संचालक रोहित जायसवाल ने बताया कि आज स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर वेटलिफ्टिंग गेम प्रतिस्पर्धा रखा गया था। इससे युवावों में एक उत्साह का संचार देखने को मिला। इस स्पर्धा से नगर के युवा अपने शरीर के उर्जा का प्रदर्शन कर अन्य युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किए। आशीष चौधरी ने बताया कि जिम को खोलने का उद्देश्य यही है कि नगर के लोग अपने सेहत ( फिटनेस ) के प्रति जागरूक हो। वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में जितने वाले प्रथम इरफान खान द्वितीय अंकित वर्मा, तृतीय राहुल जयसवाल चतुर्थ रामचंद्र यादव एवं रतन अग्रहरी को मेडल एवं इनाम पुरस्कृत किया गया।