सोनपति पीजी कॉलेज में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन विश्व विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका महत्त्वपूर्ण:एडीजे

नौजवानों के हाथों को देना होगा काम:डॉ. मिश्र
महराजगंज lनेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में नेहरू युवा चेतना समिति सोहसा बांसपार के बैनर तले युवा संवाद इंडिया @2047 कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सोनपति देवी महिला पीजी कॉलेज में किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महाराजगंज कमलेश्वर पाण्डेय रहेl मुख्य वक्ता के रूप में सिटीजन फोरम के डा शांतिशरण मिश्रा रहे l

मुख्य अतिथि ए डी जे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कमलेश्वर पांडे ने कहा कि युवा यदि अपने मन में कुछ ठान लें और उसको प्राप्त करने के लिए पूरे मनोयोग से जुड़ जाएं तो निश्चित रूप से भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है l पूर्ण राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की चर्चा करते हुए कहा कि सुलभ न्याय इसी प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है l
मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान के विद्वान सिटीजन फोरम के मीडिया प्रभारी डॉ शांति शरण मिश्र ने प्रधानमंत्री द्वारा निर्देशित कार्यक्रम पंच प्रण के प्रत्येक बिंदुओं पर युवाओं को संबोधित किया विरासत पर गर्व, गुलामी से मुक्ति ,कर्तव्यों का निर्वहन आदि पंच प्रण पर अपने विचार व्यक्त किया l डॉ मिश्रा ने कहा कि 2047 के मनोदशा को अभी से समझना होगा और नौजवानों को के हाथों को काम देना होगा, यदि नौजवान संतुष्ट होगा तो 2047 में तक आते-आते भारत विकसित राष्ट्र की दिशा में आगे बढ़ सकेगा l
सृष्टि सेवा संस्थान के सचिव सुनील कुमार पाण्डेय जी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा की आने वाला 2047 में सपनों का भारत कैसा होगा इस पर आने वाले कल को और सारगर्भित बनाते हुए युवा देश के उत्थान हेतु कैसे कार्य करें कि पंच प्रण को समेकित करते हुए 2047 में भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ जाए।
सोनपती देवी महिला पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरि प्रकाश शर्मा द्वारा सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया गया।युवा संवाद कार्यक्रम में एडवोकेट प्रिंस कुमार पांडे राज्य प्रशिक्षक राकेश कुमार पटेल एवं यशवंत पटेल द्वारा पंच प्रण का शपथ दिलाया गया , कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक शिरोमणि दुबे ने कियाl इस दौरान सोनपती पीजी कॉलेज की शिक्षिका अपर्णा पांडे कृष्ण मोहन शर्मा राज किशोर वर्मा ज्योत्सना त्रिपाठी अर्किता पाण्डेय, मनीषा मिश्रा, कृष्ण मोहन पटेल, धनपाल यादव, आनंद त्रिपाठी, इंद्रजीत शिवम राय, आदि ने उपस्थित होकर अपना अमूल्य योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।