संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या

नौसङ/गोरखपुर गीडा थाना क्षेत्र के नौसड़ पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम बाघागाड़ा निकट गेमन इंडिया प्लांट में सुबह कमरा बंद करके संदिग्ध परिस्थितियों में परमबीर प्रजापति पुत्र रामचन्द्र उम्र 25 वर्ष निवासी बाघागाड़ा ने कमरे की छत की कुंडली से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया घर वाले काम में व्यस्त थे , पिता मजदूरी करने चले गए थे । दरवाजा बंद देख घरवालों ने आवाज लगाई युवक ने दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ा गया तो युवक छत की कुंडी से लटक रहा था । तत्काल सूचना नौसड़ पुलिस चौकी पर दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौके पर गीडा एस ओ मदन मोहन मिश्रा मय फोर्स पहुंच गए । फॉरेंसिक टीम बुलाई गई जो मामले की जांच किया । युवक ट्रेक्टर चालक था जिसको एक वर्ष की बच्ची है जो तीन भाइयों में सबसे बड़ा था ।