गोरखपुर
युवा समाजसेवी को लखनऊ में किया गया सम्मानित
गौरव सिंह, बांसगांव, गोरखपुर। बांसगांव निवासी युवा समाजसेवी व मंडल अध्यक्ष (भाजयुमो) परमवीर सिंह को सोमवार को लखनऊ के एक होटल में ब्राह्मण जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित बुद्धिजीवी समागम एवं सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्यो के लिए युवा रत्न से सम्मानित किया गया इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सदस्य डॉक्टर दिनेश शर्मा ने परमवीर को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी राष्ट्रीय योजना के सचिव करुणेश पाण्डेय, वैभव त्रिपाठी, पूर्व आईपीएस कुश सौरभ, सुबोध कुमार, डा सुमित मिश्रा, अश्वनी सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।