उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
योग दिवस पर किया गया योग्याभ्यास
घुघली।महराजगंज:
योग दिवस पर स्थानीय श्री बजरंगी सिंह इंटर कालेज में महंथ बालक दास के नेतृत्व में लोगों ने योग्याभ्यास किया।बालक दास ने योग और आसन की प्राचीनता तथा महत्व को रेखांकित किया।इसी प्रकार डीएवी नारंग इंटर कालेज में शिक्षक ओमप्रकाश पांडेय के निर्देशन में योगाभ्यास कराया गया।स्थानीय सीएचसी पर प्रभारी चिकित्साधिकारी अमित विक्रम सिंह के निर्देशन में योग और आसान किया गया और इस औसर पर डा मोहन शर्मा
फार्मासिस्ट अनिल जायसवाल ,दयानंद यादव, अभय सिंह ,निहाल सिंह, धनपथ , गिर्जेश, आदि लोग उपस्थित रहे