ब्रेकिंग
स्वच्छता अभियान में आलमाइटी इंटर कालेज के छात्रों ने ली शपथनवरात्रि व दशहरा पर्व के मद्देनजर लेहरा मां दुर्गा मंदिर परिसर में हुई बैठक।नपं बृजमनगंज में गृह कर और जल कर का मुद्दा पहुंचा प्रमुख सचिव के कार्यालय।खेत मे पानी चलाने को लेकर हुई मारपीट में पुलिस नौ के विरुद्ध मुकदमा दर्जमारपीट के मामले में पुलिस ने तीन के विरुद्ध किया मुकदमा दर्जसमीक्षा बैठक में जिलाधिकारी की सख्त चेतावनी: कार्यों में सुधार नहीं होने पर होगी कठोर कार्रवाईस्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित हुआ प्रश्नोत्तरी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता।विधायक ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहदुरी का औचक निरीक्षणविद्युत शिविर में दर्जनों मामलों का हुआ निस्तारण।सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से युवती पर किया हमलापीजी कॉलेज की छात्रा नीतू व छात्र संदीप को मिलेगा गोल्ड मेडलस्वच्छ्ता ही सेवा है कार्यक्रम का अयोजन सम्पनथानाध्यक्ष ने प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को अपराधिक मामलों के निस्तारण की दी जानकारी।सिटिजन फोरम की पहल हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजितनेपाल स्थित भैरहवा के एक होटल में महराजगंज की युवती से दुष्कर्म

उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

छापेमारी करने आयी टीम से उलझें एक्स-रे संचालक मोहनापुर में छापेमारी के दौरान घंटो चला हाई बोल्टेज ड्रामा

मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में भी दो घंटे बाद हो पाई कार्रवाई

लक्ष्मीपुर/महराजगंज शासन के निर्देश पर जनपद में चल रहे अपंजीकृत अस्पतालों, पैथालॉजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड के जांच को लेकर प्रशासन आये दिन छापेमारी चल रही है। इस क्रम में शनिवार को पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर में एक अपंजीकृत एक्स-रे केन्द्र पर जांच करने के लिए स्वास्थ पहुंचे ही थे उसी दौरान उक्त केन्द्र संचालक से वैद्य कागजात मांगा न मिलने पर अस्पताल सील करने के दौरान हंगामा हो गया। उक्त केन्द्र के संचालक स्वास्थ टीम से उलझ गया और सील न करने पर अमादा हो गया। जहां एसीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद सहित पूरी टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मामला तूल पकड़ता देख छापेमारी करने पहुंचे एसीएमओ ने उच्चाधिकारियों ज्ञको मामले से अवगत कराया। सूचना पाते ही पुलिस व मजिस्ट्रेट ने मोहनापुर में डेरा डाल दिया। इसकी भनक लगते ही संचालक गायब हो गया।
मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव के उपस्थिति में एक्स-रे केन्द्र का जांचकर सील कर दिया गया।कारवाई के लिए नोटिस बनाकर देने के लिए घंटों इंतजार चलता रहा लेकिन कारवांई की नोटिस लेने से संचालक इंकार कर दिया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा। राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उक्त एक्स-रे संचालक की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी , जिसपर कारवांई की गयी है। इस तरह अपंजीकृत अस्पतालों व पैथालॉजी सहित अन्य केन्द्रों पर कारवाई चलेगी।इस दौरान नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी डा. राजेन्द्र प्रसाद, अधीक्षक डा. बी.के.शुक्ल,प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील वर्मा, चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर शोभनाथ यादव, फार्मासिस्ट आदित्य त्रिपाठी, जालंधर सहित गठित टीम, भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!