बाबा गणिनाथ का जन्मोत्सव पर पूजन अर्चन किया गया

नौतनवा महराजगंज: रविवार को नगर के एक अतिथि भवन में मद्धेशिया ( कांदू ) वैश्य सेवा समिति नौतनवा के कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा मद्धेशिया समाज के कुल गुरु बाबा गणिनाथ का जन्मोत्सव एवं पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा महराजगंज के जिलाध्यक्ष एवं नौतनवा ब्लॉक के प्रमुख राकेश मद्धेशिया एवं नौतनवा नगर अध्यक्ष सनातन मद्धेशिया के द्वारा दीप प्रज्वलित कर बाबा गणिनाथ के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामजन्म गुप्त,कोषाध्यक्ष गोपाल लोहिया महामंत्री विरेंद्र कुमार, महामंत्री अनिल मद्धेशिया,संयुक्त मंत्री कल्याण मद्धेशिया,मंत्री रवि मद्धेशिया, पूर्व चेयरमैन सीताराम लोहिया के द्वारा भी पूजन अर्चन किया गया। ब्लाक प्रमुख पद पर चुनाव जीतकर ब्लाक प्रमुख बनने के बाद पहली बार कार्यकारिणी बैठक में आने पर राकेश मद्धेशिया का उपस्थित पर कार्यकारणी सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस मौके पर झीनक मद्धेशिया, राकेश कुमार मद्धेशिया, उमाशंकर मद्धेशिया, सोनू मद्धेशिया, बेचू प्रसाद मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।