सिसवा से भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव को टिकट देने के लिए कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर छेड़ी जंग,
महराजगंज। सिसवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से अजय श्रीवास्तव योग्य उम्मीदवार को टिकट देने लिए पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का विरोध बढ़ता जा रहा है। सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता एवम समर्थक सोशल मीडिया पर सिसवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार योग्य व जमीनी उम्मीदवार गरीब असहाय बाढ़ में बाढ़ पीड़ितों को भरपूर सहयोग करने वाले हमारे नेता अजय श्रीवास्तव ने किया है और इन्हें ही टिकट मिलना चाहिए पार्टी से यही मांग कर रहे हैं।अजय श्रीवास्तव के चाहिते और ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय कुमार श्रीवास्तव को टिकट देने के पक्ष में हैं। सैकड़ों लोग सोशल मीडिया फेसबुक एवं व्हाट्सएप आदि पर टिकट के लिए योग्य प्रत्याशी अजय कुमार को देने पर जोर दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि सिसवा विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव को ही टिकट मिलना चाहिए !