संविदा कर्मी मांगों पर अडिग, किए कार्य बहिष्कार,

6 घंटे रहा प्रदर्शन, मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगा
महराजगंज
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह व महामंत्री डा.आईए तव्वाब के आह्वान पर संविदा कर्मियों ने मंगलवार को भी सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से आकर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में एकत्रित होकर कार्य बहिष्कार कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया व ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव शर्मा के नेतृत्व में गृहजनपद ट्रांसफर, समान कार्य समान वेतन समेत 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पूरे जनपद के संविदा डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व बीपीएमयू (ब्लाक मैनेजमेंट यूनिट) तथा एएनएम ने जिस तरह से न्यूनतम संसाधन में स्वास्थ्य विभाग का मोर्चा संभाला है, उसे सरकार नजर अंदाज कर रही है। कोविड ड्यूटी करते हुए कई साथी काल के गाल में समा गए, लेकिन सरकार हमारी लंबित मांगों को नहीं मान रही। एस्मा लगा कर संविदा कर्मियों को जायज मांग मांगने से रोक रही है। इससे कर्मचारी डरने वाले नहीं है, सरकार का यह रवैया किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। मांगों में वेतन विसंगति, ट्रांसफर पालिसी, समायोजन और पेट परीक्षा से मुक्ति है, 50 लाख बीमा राशि मृत परिवार को, स्वास्थ बीमा आदि प्रमुख है। जब तक सरकार मांगों को नहीं मान लेती, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।
इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिकेश चौधरी, महामंत्री नीरज कुमार सिंह, महामंत्री प्रज्ञानंद सागर , संगठन मंत्री धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष हरिकेश बहादुर यादव, ऑडिटर फिरोज आलम, मीडिया प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह, समेत सैकड़ों संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिस्कार किया।