उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
ट्रेन से कटकर महिला की मौत।
कोठीभार
सोमवार शाम 5 बजे सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से कोठीभार थानाक्षेत्र के गुरली रमगढ़वा रेलवे स्टेशन से दो सौ मीटर की दूरी पर कट कर मौत हो गई। मृतका की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। उसके शरीर पर लाल साड़ी व काले रंग का ब्लाऊज है। मामले में प्रभारी निरीक्षक कोठीभार उमेश कुमार ने बताया कि मृतका की शिनाख्त ग्रामसभा भोथियाही निवासी 30 वर्षीया तारा दुशाद के रूप में हुई है। पारिवारिक कलह के चलते तारा ने आज शाम को सप्तक्रांति एक्सप्रेस से कटकर आत्महत्या की है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।