महराजगंज
तेंदुए के हमले से हुई महिला की मौत
महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम सभा सेमरहवा में एक महिला अपने खेत में काम करने के लिए गई थी उसी दौरान जंगल से तेंदुआ आया उसको उठा कर जंगल की तरफ ऐक किलोमीटर तक अंदर लेकर चला गया और जंगल में उसको घायल कर दिया इस दौरान राहगिरो ने देखा तो शोर मचाया शोर सुन तेंदुया भाग निकला जब तक ग्रामीण महिला के पास पहुंचते महिला की मौत हो चुकी थी |