महिला ने अपने नाबालिग पुत्री के साथ दुराचार करने का लगाया आरोप,
कुशीनगर।
जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने दो युवकों पर अपने नाबालिग बेटी को घर से ज़बरन उठाकर ले जाने व उसके साथ दुराचार करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस को दिए गए तहरीर में महिला ने लिखा है कि मेरी नाबालिग बेटी घर मे सो रही थी और उमस की वजह से घर का दरवाजा खुला हुआ था इसी बीच दो युवक आधी रात को मेरे घर मे घुसे व सो रही मेरी नाबालिग बेटी को क्षेत्र के सलेमगढ़ टोल प्लाजा से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग के एक ढाबे पर ले जाकर एक कमरे में बंद कर दुराचार किया। उक्त कार्य के बाद बेटी से शादी का झांसा देने लगे। मेरी बेटी रोने लगी। मेरी जब नींद टूटी तो अपने बेटी को न देखकर शोर मचाने व चिल्लाने लगी।ग्राम प्रधान के मोबाइल पर पटहेरवा थाने से फोन आया कि उक्त नाम कि लड़की के साथ दिलीप नामक युवक भग गया तथा मौके से सैफ अली को पटहेरवा पुलिस अपने कब्जे में ले ली है। महिला ने उक्त मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।