एसएसपी के वाहन चालक हे0का0 के सतर्कता और सूझ-बूझ से पब्लिक कार में लगी आग पर पाया काबू,
गोरखपुर। साहसी निर्भीक हेड कांस्टेबल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 500 नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित। अपनी जान की परवाह न करते हुए आम जनमानस को कोई क्षति न पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के चालक हेड कांस्टेबल मनोज कुमार इंडिगो कार में लगी आग को बुझाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के थाना शाहपुर क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण के दौरान रास्ते में बशारतपुर विष्णु मंदिर के पास पब्लिक वाहन इण्डिगो कार में लगी थी इस घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर की नजर आग लगी वाहन पर पडी तो सरकारी वाहन को रोका गया । वाहन इण्डिगो कार में लगी आग को बुझाने हेतु सरकारी वाहन चालक हे0का0 मनोज द्वारा तत्काल सरकारी वाहन से अग्निशामक उपकरण निकालकर अपनी सूझ-बूझ व तत्परता से साहस पूर्वक पब्लिक कार में लगी आग पर काबू पाया गया तथा जान माल की हानि होने से बचाया गया। इस साहसिक/सराहनीय कार्य को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपने सरकारी वाहन चालक हे0 का0 मनोज की प्रोत्साहन करते हुए, उत्साहवर्धन हेतु 500 रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।