ब्रेकिंग
ऑनलाइन फर्जी भुगतान दिखाकर ई-रिक्शा खरीदने वाला गिरफ्तार।ईद मिलादुन्नबी का जलूस: सेखुआनी टोला नौडिहवां में उमड़ा आस्था का सैलाबनिचलौल शहर में सोमवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गयामारपीट के मामले में पुलिस ने एक के विरुद्ध किया मुकदमा दर्जसिद्धार्थनगर के गायब किशोर को बृजमनगंज पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्दनिचलौल बाजार की जर्जर सड़क के निर्माण की ओर बढ़े कदमथाना समाधान दिवस: फरियादियों की समस्याओं का समाधान और प्रशासन की तत्परताक्रिकेट का जुनून: थवईपार में नवोदित खिलाड़ियों की नई उड़ानफरेंदा: जिले के रूप में नई पहचान की ओरसड़क घोटाला: पंद्रहवां वित्त योजना के तहत हुए भ्रष्टाचार का पर्दाफाशगणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारे के साथ गणपति विसर्जन सम्पन्न।गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारे के साथ गणपति विसर्जन सम्पन्न।व्यक्तित्व विकास में सहायक हैं स्काउट गाइड प्रशिक्षण:सुरेंद्रनेपाली नंबर प्लेट की ट्रक में लाल चंदन की लकड़ी बरामदकोजी फर्नीचर शॉप का हुआ उद्घाटन।

उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

देश प्रेम के आस्था के साथ साहू समाज ने राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी,

समरधीरा महराजगंज

जनपद में साहू सामाजिक संगठन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152वी जयंती व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती देश प्रेम की आस्था के साथ मनायी गयी। जिस में सामाजिक चिंतन, मंथन तथा साहू समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रेरणादायी जनो का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ0 सी0पी0 गुप्ता जी प्रो0-सेंट एंड्रयूज स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर एवं विशिष्ट अतिथि जी0के0 गुप्ता महामंत्री साहू तैलिक कल्याण समिति गोरखपुर द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संगठन के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता द्वारा दोनो महापुरुषों के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित किया। वही संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा साहू समाज के सैकड़ो लोगो ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दिये।
वहीं संगीत के माध्यम से रेनू गुप्ता ने छात्र-छात्राओं के सहयोग से रघुपति राघव राजा राम, सबको सम्मति दे भगवान गाकर उपस्थित लोगों को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम का संचालन संगठन के जिला महामंत्री रामशरन गुप्ता ने किया।
मुख्य अतिथि डॉ0 सी0पी0 गुप्ता ने कहा कि गांधी जी के चित्र से हमें चरित्र निर्माण करने की प्रेरणा मिलती है। वे सत्य, अहिंसा का मार्ग अपना कर मानव से महा मानव बन गए।गांधी जी केवल एक नाम नहीं बल्कि एक विचार धारा है। गांधी विचार धारा की पढ़ाई हर विश्वविद्यालयों में भी होती है। हमे इनके संघर्षों से सीखने की जरूरत है तथा समाज को संगठित होने पर बल दिये। इस मौके पर जिले के कोने कोने से साहू समाज के लोग इकट्ठा हुए।
संगठन अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि संगठन ही समाज की शक्ति होती है। एक की आवाज दब सकती है परन्तु संगठन के माध्यम से उठने वाली आवाज दबाने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता। उन्होंने साहू समाज के लोगों से शिक्षित एवं संगठित होकर अपने हक की आवाज उठाने पर बल दिया और कहा कि सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक विकास के लिए साहू गांधी समाज को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।
संगठन सरंक्षक श्री गौरी शंकर गुप्ता (फ़ौजी भईया) विधानसभा-317 के प्रत्यासी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने विचारों एवं कार्यक्रमों से पूरे हिंदुस्तान को एकजुट कर दिया और एक भारत की आवाज का प्रभाव इतना हुआ कि अंग्रेज ¨हदुस्तान की बागडोर ¨हदुस्तान के लोगों के हाथों सौंपकर चले गए। इसी प्रकार आजादी के 07 दशक बाद भी साहू गांधी समाज के लोग बदहाली का जीवन गुजार रहे हैं। इस बदहाल जीवन को बेहतर बनाने के लिए समाज के लोगों को संघर्ष करना होगा।
कार्यक्रम में सरंक्षक- रामदास गुप्ता, ब्रह्मानंद गुप्ता, विनोद गुप्ता(पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आनंदनगर) वरिष्ट संगठन प्रवक्ता- उदयराज गुप्ता, जिला संगठन मंत्री-प्रेमसागर गुप्ता सहित तमाम वक्तागण लोगो ने समाज के उत्थान एवं एकजुटता पर बल दिया।
कार्यकर्म में ब्लॉक् अध्यक्ष-बैजनाथ गुप्ता, खुशहाल गुप्ता, श्रवण गुप्ता, राजेश गुप्ता, अनिरुद्ध गुप्ता, लालचंद गुप्ता, जिले के पदाधिकारी- स्वामीनाथ गुप्ता, अनिल गुप्ता, विनोद गुप्ता, संतोष गुप्ता, बुद्धेषमनी गुप्ता, डॉ0 ब्यास गुप्ता, जयगोविंद गुप्ता, डॉ0 अरविंद गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, शेषमनी गुप्ता, उमेश गुप्ता, गोविन्द गुप्ता एवं रामानुज गुप्ता, बैजनाथ गुप्ता, अनूप गुप्त सहित साहू समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रेरणादायी लोग और साहू समाज के हजारों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!