पूर्व प्रधानाचार्य एवं जनप्रतिनिधि को पत्नी शोक

घुघली,महराजगंज एंग्लो संस्कृत कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह की पत्नी सावित्री देवी का निधन रविवार को रात लगभग 12 बजे हो गया।वे 76 वर्ष की थीं।तथा लंबे समय से बीमार चल रही थीं।निधन के समाचार सुनकर जनप्रतिनिधि एवं सैकडों की संख्या में शुभचिंतक अंतिम दर्शन हेतु उनके निवास स्थान जोगिया में एकत्रित हो गए। गुरुगोरक्षनाथ पीजी कालेज,ललिता सावित्री देवी महाविद्यालय व नगर के डीएवी नारंग कालेज तथा एंग्लो संस्कृत कालेज में शोक संवेदना ब्यक्त कर कॉलेज को बंद कर दिया गया। उनके वरिष्ठ पुत्र प्रबंधक डा राजेश सिंह ने स्थानीय बैकुंठी घाट पर मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया।
इस दौरान प्रबंधक सुरेश रूंगटा, शिक्षक चंद्रमौली मिश्र,कांग्रेसी नेता शरद कुमार सिंह,सपा नेता दीनबंधु यादव,अमरजीत यादव,सीताराम पांडेय, दीपक यादव,दीपक कश्यप,पंकज यादव ,रणजीत सिंह,डा भगवंत सिंह,डा के एस मिश्र, डा श्यामदेव,छोटेलाल यादव,दिनेश तिवारी,अनिल यादव, देवेंद्र ओझा,बाबुना सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।