विदेश कमाने गए पति पर खर्च न देने का पत्नी ने लगाया आरोप।
विदेश कमाने गए पति पर खर्च न देने का पत्नी ने लगाया आरोप।
बृजमनगंज महराजगंज
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर के टोला बहेरवा की रहने वाली रेहाना ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए शिकायती पत्र में उसने लिखा है कि मेरी शादी गांव के ही आरिफ पुत्र वारिस से 2011 में हुआ था ।मेरा पति आरिफ वर्ष 2015 में रोजी-रोटी के लिए सऊदी अरब गया उसके बाद से लगभग 3 वर्ष तक मुझे और मेरे बेटी अलसबा को रहने, खाने व दवा का पैसा देता रहा। लेकिन पिछले चार सालों से एक भी पैसा देना बंद कर दिया। साथ ही मुझे बिना तलाक दिए महाराष्ट्र के पुणे में एक अज्ञात लड़की के साथ शादी करके उसके साथ रह रहा है। विदेश से छुट्टी पर आने के बाद वहीं पुणे में उसी लड़की के साथ रहकर वापस विदेश कमाने चला जाता है। मुझसे और मेरी बेटी अलसबा से पिछले चार वर्षो से कोई रिश्ता नहीं रख रहा है । लोगों के खेत में मजदूरी करके किसी तरह से जीविका चला रही हूं । मेरा पति आरिफ जिस देश में हो जहां भी रह रहा हो, उसके ऊपर उचित एवं कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें। जिससे मेरा और मेरी पुत्री अलसबा का जीवन यापन ठीक से हो सके ।