ब्रेकिंग
खेत में बकरी चराने से शुरू हुआ विवाद, मारपीट और मुकदमे तक पहुंचा मामलाचकबंदी कार्यों की समीक्षा: जिलाधिकारी अनुनय झा ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देशट्रेनिंग सेंटर से छात्र की बाइक चोरी: पुलिस जांच में जुटीखेल प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन: बच्चों ने दिखाया जोश और हुनरस्वर्ण व्यवसायी की दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश: पुलिस ने पकड़ा मुख्य अभियुक्तशिकारपुर चौराहे पर डंपर ने मचाई तबाही, तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्तचिटफंड कंपनियों में फंसा धन: महाराजगंज के जमाकर्ताओं की पुकारमार्ग दुर्घटना में बाइक सवार की मौत: गोरखपुर जाते समय हादसे में घायल मित्र का इलाज जारीथानों में सीखेंगे पुलिस के कामकाज के गुड़कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाया मानवता का जज्बास्वर्ण जयंती समारोह पर आकर्षण का केंद्र रहा सांस्कृतिक कार्यक्रमरैली निकालकर एक मुश्त समाधान योजना के छूट के बारे में किया जागरूक,टिकुलहिया के जलाशय किनारे बने डंपिंग यार्ड से बढ़ रहा पर्यावरण और स्वास्थ्य संकटउपनिरीक्षक शहनवाज अहमद को पुलिस अनुसंधान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया गया सम्मानितदुर्घटना का दर्द: घुघली में बाइक टक्कर में तीन गंभीर घायल

संतकबीर नगर

निरंकुश अवैध निर्माण के धंधे पर व्यवस्था के पोषक खामोश क्यों

गोरखपुर। अध्यक्ष विकास प्राधिकरण /मंडल आयुक्त गोरखपुर कार्यालय पर विकास प्राधिकरण गोरखपुर के मिलीभगत में बगैर स्वीकृत मानचित्र व पार्किंग के संचालित रेस्टोरेंट्स हॉस्पिटल मॉल इत्यादि के विरुद्ध सीलबंद व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हेतु विगत 51 दिनों से चल रहे क्रमिक धरने पर कोई ठोस कार्यवाही न कर व्यवस्था के पोषक खामोश क्यों हैं? या गंभीर चिंतन का विषय है।
तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के द्वारा मंडल आयुक्त कार्यालय पर चल रहे सत्याग्रह संकल्प के दौरान संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सहजता से समझा जा सकता है कि यह विकास प्राधिकरण गोरखपुर के धना दोहन का खेल है। जिसमें सभी शासकीय प्रशासकीय तंत्र बराबर के हिस्सेदार हैं अन्यथा अध्यक्ष विकास प्राधिकरण/मंडलायुक्त कार्यालय के 500 मीटर पीछे निरंकुश अवैध निर्माण का धंधा बेखौफ जोरों पर नहीं चलता। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि विकास प्राधिकरण के सभी जिम्मेदार शासकों प्रशासकों द्वारा गोरखपुर विकास प्राधिकरण को अवैध निर्माण का कुटीर उद्योग बना दिया गया है और उक्त कुटीर उद्योग के लाभांश के सभी बराबर के हिस्सेदार हैं। यही कारण है कि सीएम सिटी गोरखपुर में मात्र लगभग 1 किलोमीटर के रोड पर अवैध निर्माण का धंधा बेखौफ फल-फूल रहा है। अगर पूरे सीएम सिटी का अवलोकन किया जाए तो विकास प्राधिकरण गोरखपुर के कुटीर उद्योग स्वरूप फल-फूल रहे बगैर स्वीकृत मानचित्र व पार्किंग के हजारों मल्टी व्यवसाई भवन, हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, रेस्टोरेंट्स के संचालन का धंधा जोरों पर है। अब देखना है कि संगठन के जनहित में चल रहे क्रमिक धरने के आगाज का अंजाम क्या होगा और विकास प्राधिकरण के कुटीर उद्योग स्वरूप चल रहे अवैध धंधे का अंजाम क्या होगा?
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संरक्षक डा. पी.एन. भट्ट, संस्थापक महासचिव शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अधिवक्ता गिरिजेश शुक्ला, डॉक्टर सत्य प्रकाश पाठक पूर्व उपाध्यक्ष गोरखपुर दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, प्रदेश सचिव उ.प्र. व राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुप मिश्रा, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, हरे राम पांडे एडवोकेट उच्च न्यायालय प्रयागराज, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय एडवोकेट, रामनिवास गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपुल मिश्रा, प्रदेश आई.टी. सेल प्रभारी अमरजीत यादव, आईटी सेल सदस्य धर्मराज यादव, दुर्गेश यादव, दिनेश यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, वरिष्ठ वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश शुक्ला कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, गोकुल गुप्ता जनपद कुशीनगर सूर्य देव शर्मा, सतीश कुशवाहा, अजय, जाहिद अली, मजहर उर्फ लाड़ले, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, अमर सिंह, अजय कुमार सिंह, उमाशंकर मझवार, कमिश्नर बार के गोरखपुर शंभू सिंह श्रीनेत, दुर्ग विजय गौड़ एडवोकेट दिवानी बार गोरखपुर संजय गुप्ता, रुपेश शुक्ला, श्याम जी मद्धेशिया, महेंद्र मोहन तिवारी, सतीश मौर्या, विशाल, आदर्श, सत्येंद्र यादव, राजेश कुशवाहा, वंश गुप्ता, गोलू, वृंदावन शर्मा, सतीश चन्द्र कुशवाहा, राजकुमार यादव, राजा राम यादव और जय बहादुर इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!