ससुराल ही आत्महत्या के लिए बना महफूज,आखिर क्यों
:- संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी लालजीत चौहान की मौत होगा दुबारा पोस्टमार्टम
महराजगंज
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर के टोला बरगदवा का मामला अपने पीछे एक प्रश्न चिन्ह लगा गयी है। आखिर क्यों लालजीत चौहान ने ससुराल ही आत्महत्या का स्थान चुना यह एक रहस्य बन गया हैं। सूचना पर शुक्रवार को पुरंदरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे लेकर पीएम हेतु भेजकर कार्यवाई में जुट गयी थी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर टोला बरगदवा में ससुराल आये 40 वर्षीय लालजीत चौहान पुत्र धनराज चौहान निवासी ग्राम मैनहवां बनकसियां थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज के रूप में पहचान की गई थी। जो गुरूवार को अपने ससुराल आया था। जिसका संदिग्ध परिस्थिति में शव शुक्रवार को ससुर गब्बू चौहान के खेत में सागौन के पेड़ नीचे मिला था। मृतक के गले पर फंदे का निशान पाया गया था। जिससे यह आशंका जताई जा रही हैं। कि फाँसी लगाई गई हैं। हालांकि फंदे से लटकते मृतक लालजीत चौहान के शव को पत्नी संगीता ने हसुआ के माध्यम से गमछा को काटकर पुलिस के पहुँचने से पहले नीचे उतार दिया था। उक्त घटना से जहाँ क्षेत्र के लोग सहमे हुए है। वहीं घटना अपने पीछे कई प्रश्नचिन्ह छोड़ गया है। मृतक ने आत्महत्या करने के लिए ससुराल ही क्यों चुना ?। यह एक बड़ा रहस्य हैं। लालजीत चौहान के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महाराजगंज भेज दिया था। मृतक लालजीत चौहान के परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असंतुष्ट हैं। परिजनों ने पुरंदरपुर थाने में एक लिखित शिकायत पत्र देकर दुबारा पोस्टमार्टम कराने की माँग की है। परिजनों का कहना है। कि यह आत्महत्या नही हत्या हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर दुबारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।