विदेशी मटर का अवैध कारोबार कोठीभार थाना क्षेत्र में ही क्यों?
सिसवा बाज़ार महराजगंज
उप जिलाधिकारी निचलौल की छापेमारी में कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सबया में एक अवैध रूप से संचालित विदेशी मटर का जखीरा पकड़ गोदाम को शील कर दिया।
प्राप्त खबर के अनुसार उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने शनिवार को सायं लगभग छः बजे मुखबिर की सूचना पर सबया के अग्निशमन केंद्र के पास एक गोदाम में रख्खा लगभग तेरह सौ बोरी विदेशी मटर का गोदाम शील कर दिया।
बताया जा रहा है कि उक्त ब्यक्ति का यह विदेशी मटर का कारोबार पिछले कई वर्षों से चल रहा है।तथा 2 सितंबर को कोठीभार थाने के पास से लगभग 415 बोरी अबैध विदेशी मात्र का जखीरा बरामद किया गया था। सोचने वाली बात यह है कि प्रशासन के इतनी चौकसी के बाउजूद इतनी बड़ी संख्या में विदेशी मटर का पकड़े जाना कही न कही सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चा हो रहा है की ये कोठीभार थाना क्षेत्र में ही ये अवैध कारोबार क्यों हो रहा है कभी नशीली दवाये,तो कभी कनाडियन मटर ,इस कारोबार में कोठीभार थाना क्षेत्र में कभी जायसवाल तो कभी मद्देशिया का नाम आता रहता है और तो और थाना पे सिपाही सिंह साहब का नाम बहुत जोरो से इस कारोबार में चलता है ।