शपथ ग्रहण समारोह से लौटते समय बस अनियंत्रित होकर पलटी, मच गई चीख-पुकार, दर्जनो कार्यकर्ता हुए घायल,
महराजगंज
कल दिनांक 25/3/22 को विधानसभा 319 पनियरा से मुख्यमंत्री जी के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने गई कार्यक्रताओं से भरी बस, कल रात्रि में वापसी में आते समय ” पलटने से दुर्घटना ग्रस्त” हो गई। भाजपा कार्यकर्ताओं की बस अनियंत्रित होकर रुदौली फोरलेन पर पलट गई बस में बैठे महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई।
तत्काल विधायक द्वारा सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, एंबुलेंस का इंतजार न करते हुए विधायक जी ने स्वयं की गाड़ी से कुछ को पहुंचाया कुछ ही देर प्रशासन और डॉक्टर की भी मदत मिली। जो सराहनीय है।
मौके पर पहुंची अयोध्या पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल अयोध्या में भर्ती कराया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने डॉक्टर से बात की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सभी घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया घायलों का नाम इस प्रकार है। अफजल 41, आत्मा 46 वर्ष, पूर्णमासी 62 ,नंदकिशोर यादव 65, हरिशंकर सिंह 60, राजू चौधरी 45 ,शंभू शरण पटेल 50 ,मीरा सिंह 40 ,कुमारी चंचल 2 ,राजकुमार चौधरी 33 ,अमित चौधरी 35 ,पूनम भारती 32, गजेंद्र गुप्ता 50, गोपाल कुमार 45, राम सिंह साहनी 55 ,ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ पिंटू 40 ,शंभू रावत 40 धुधली थाने के हेड कांस्टेबल मारकंडे प्रसाद 45 हेड कांस्टेबल सुरेंद्र राम 28 का का इलाज बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है।
विधायक ज्ञानेंद्र ने प्रत्येक घायल व्यक्ति से मिलकर कहा कि
मैं सभी प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं, आप सभी जल्द से जल्द स्वस्थ हों।
और
“मैं आश्वासन देता हूं कि हर परिस्थिति में, हर तरह से आप सभी के साथ हूं”
सूचना पर पहुंचे पनियरा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता निर्भय सिंह, ब्लाक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा, हिंदू युवा वाहिनी संगठन महामंत्री काशीनाथ सिंह, अंगद गुप्ता, अशोक यादव, राजकुमार सिंह, रामानुज मौर्या, देवेन्द्र शर्मा, संजय जायसवाल, बागेश, विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव सहित तमाम लोगो ने पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना, और युवा नेता निर्भय सिंह ने समस्त घायलों को आश्वस्त किया कि वह हर समय उपलब्ध रहेंगे।